TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

छत्तीसगढ़: 2018 विधानसभा चुनाव में ‘आउट’ होने वाले 5 पूर्व मंत्रियों ने इस बार की ताबड़तोड़ ‘बैटिंग’

Chhattisgarh election 2023 पूर्व मंत्री और भाजपा के अनुसूचित जाति समुदाय के वरिष्ठ नेता पुन्नूलाल मोहिले को मुंगेली सीट से उम्मीदवार बनाया था।

Chhattisgarh election 2023: छत्तीसगढ़ में बड़ा उलटफेर हुआ है। दो दिन पहले तक जहां एग्जिट पोल कांग्रेस की जीत पक्की करते दिख रहे थे आज जब नतीजे आए तो यहां बीजेपी ने बहुमत हासिल कर लिया है। अब तक के रुझानों के अनुसार बीजेपी को 55 सीट मिली है। बता दें छत्तीसगढ़ में कुल 90 विधानसभा सीटें हैं। चुनावी विश्लेषकों की मानें तो संगठन ने बूथ से कार्यकर्ता तक हर कदम पूरी योजनाबद्ध तरीक से उठाया था। इसी कड़ी में देखा जाए तो साल 2018 के विधानसभा चुनाव में हारने के बावजूद पार्टी ने पांच पूर्व मंत्रियों पर फिर से भरोसा जताया, जो अब तक के रुझान में अपनी सीटों पर आगे चल रहे हैं। ये भी पढ़ें-देखिए 90 सीटों के नतीजे, छत्तीसगढ़ में किसे मिलेगी जीत, किसे हार

छह बार विधायक, चार बार सांसद रहे पुन्नूलाल मोहिले

आंकड़ों के मुताबिक पिछली भाजपा सरकार में मंत्री रह चुके भैयालाल राजवाड़े (बैकुंठपुर), अमर अग्रवाल (बिलासपुर), राजेश मूणत (रायपुर शहर पश्चिम), केदार कश्यप (नारायणपुर) और दयालदास बघेल (नवागढ़) इस बार आगे रहे। इसके अलावा पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पांडे (भिलाई नगर) और महेश गागड़ा (बीजापुर) को भी पिछली चुनावी हार के बावजूद भाजपा ने फिर से नामांकित किया है। इन सब के अलावा पूर्व मंत्री और भाजपा के अनुसूचित जाति समुदाय के वरिष्ठ नेता और छह बार विधायक, चार बार सांसद रहे पुन्नूलाल मोहिले को उनकी पारंपरिक सीट मुंगेली से फिर से उम्मीदवार बनाया गया था।


Topics:

---विज्ञापन---