TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

छत्तीसगढ़ में 9 नक्सली ढेर, दंतेवाड़ा में सुरक्षा बलों और नक्सलियों में मुठभेड़ जारी

Chhattisgarh Naxalites Encounter: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा भारतीय जवानों और नक्सलियों के बीच आज जबरदस्त मुठभेड़ हुई, जिसमें पुलिस ने 9 नक्सलियों को मार गिराया है। वहीं इलाके में सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन भी जारी है।

Chhattisgarh Naxalites Encounter: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां आज सुबह से भारतीय जवानों और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ चल रही है। इस मुठभेड़ में जवानों ने 9 वर्दीधारी नक्सलियों को मार गिराया है। यह मुठभेड़ दंतेवाड़ा और बीजापुर सीमावर्ती क्षेत्र के पश्चिम बस्तर डिवीजन में हुई। इसकी पुष्टि दंतेवाड़ा के SP गौरव राय ने की है।

मुखबिर की सूचना पर घेरा इलाका

दंतेवाड़ा जिले के SP गौरव राय ने बताया कि पुलिस को एक खबरी से जानकारी मिली थी। उसने बताया कि बैलाडीला की पहाड़ियों के नीचे पुरंगेल, लोहा गांव के पास नक्सली हैं। जानकारी मिलते ही DRG और CRPF के जवानों की टीम ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। गौरव राय ने आगे बताया कि तलाशी अभियान के दौरान जैसे ही जवानों की टीम नक्सलियों के कोर इलाके में घुसी, उन्होंने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। इसके जवाब में जवानों ने भी फायरिंग की। यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री साय को किरणदेव दिलाएंगे BJP की सदस्यता, 4 सितंबर से इन जिलों में होगा अभियान

सुरक्षाबलों का सर्च अभियान जारी

SP गौरव राय ने बताया कि मंगलवार सुबह 6 बजे से सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इलाके में सुबह से लगातार रुक-रुककर फायरिंग हो रही है। मुठभेड़ के साथ-साथ सुरक्षाबलों का सर्च अभियान भी जारी है। भारतीय जवानों ने पश्चिम बस्तर डिवीजन कमेटी के नक्सलियों को चारों तरफ से घेर लिया है।


Topics:

---विज्ञापन---