TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

छत्तीसगढ़ के इस 91 साल बुजुर्ग की दरियादिली के कायल हुए स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, किया सम्मानित

Raipur News: जमीन के के लिए कुछ लोग मरने-मारने पर आ जाते हैं। ऐसे में अगर कोई अपनी लंबी चौड़ी शहर की जमीन सरकार को दान करने की बात कहे तो जाहिर है लोग आश्चर्यचकित होते हैं।

Health Minister Shyam Bihari
Raipur News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के अश्विनी नगर में रहने वाले 91 वर्षीय गौरीशंकर अग्रवाल लंबे समय से वकालत के पेशे में रहे। बौद्धिक क्षमता के धनी अग्रवाल छत्तीसगढ़ में ग्राम सभा पर किताब भी लिख चुके हैं। आज के समय में जब हर इंसान संपत्ति बनाने और बचाने की कोशिश में लगा हुआ है, अग्रवाल ने इन सबसे उपर उठकर अपनी संपत्ति को राष्ट्रहित में दान करने की पेशकश की है। अग्रवाल ने गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल से मुलाकात की और अपनी मंशा के अनुरूप बलौदाबाजार जिले में स्थित अपनी 38 डिस्मिल जमीन जनहित में स्वास्थ्य कार्यों के इस्तेमाल के लिए अस्पताल बनाने के उद्देश्य से दान करने की इच्छा जताई।

स्वास्थ्य मंत्री ने किया सम्मानित

स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने अग्रवाल के इस फैसले की तारीफ करते हुए पुष्प गुच्छ देकर उनका सम्मान किया। स्वास्थ्य मंत्री ने अग्रवाल की मंशा के अनुरूप आगे की कार्यवाही के लिए बलौदाबाजार कलेक्टर को निर्देश दिया है, ताकि विधि सम्मत आगे की कार्यवाही की जा सके। ये भी पढ़ें-  जनदर्शन में लोगों की समस्याओं और मांगों को सुन रहे CM विष्णदेव साय, राज्य की चैंपियन बेटियों से मिले मुख्यमंत्री ये भी पढ़ें-  ‘राज्य की 52000 से अधिक आंगनबाड़ियों में चल रहा पोषण अभियान’, कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े का बयान


Topics:

---विज्ञापन---