TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

CM विष्णुदेव साय ने की किर्गिस्तान में फंसे छात्रों से फोन पर बात, बोले- चिंता न करें आपके साथ खड़ी है सरकार

Chhattisgarh CM Vishnudev Sai Talks to Students: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव ने हिंसा प्रभावित किर्गिस्तान में फंसे छत्तीसगढ़ के छात्रों से फोन पर बात की। इस दौरान उन्होंने छात्रों से चिंता न करने के लिए कहा है।

Chhattisgarh CM Vishnudev Sai Talks to Students: किर्गिस्तान में इन दिनों भारत और पाकिस्तान के मेडिकल छात्रों के खिलाफ हिंसा हो रही है। किर्गिस्तान में भारत के कई सारे छात्र फंसे हुए हैं। हिंसा प्रभावित किर्गिस्तान में छत्तीसगढ़ के भी कई छात्रों फंसे हुए हैं। किर्गिस्तान के हालात को देखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने वहां फंसे हुए छत्तीसगढ़ के छात्रों से फोन पर बात की। इस दौरान उन्होंने छात्रों को आश्वासन देते हुए चिंता न करने के लिए कहा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारत सरकार लगातार किर्गिस्तान सरकार के संपर्क में है।

सीएम साय ने फोन पर छात्रों से बात 

हिंसा प्रभावित किर्गिस्तान में फंसे छत्तीसगढ़ के छात्रों से फोन पर बात करते हुए सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि छात्र को खुद का ख्याल रखे और जरूरत होने पर छत्तीसगढ़ सरकार से संपर्क करें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस विषम परिस्थिति में छत्तीसगढ़ और भारत सरकार अपने छात्रों के साथ खड़ी है। वहीं किर्गिस्तान में फंसे छात्रों ने बताया कि वहां माहौल के तनावपूर्ण है। उन्हें हास्टल से निकलने की इजाजत नहीं है। हालांकि उन्हें हास्टल में भोजन और पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी का कहर जारी, छत्तीसगढ़ में हुई हल्की बारिश, 3 दिन तक स्थिर रहेगा मौसम

किर्गिस्तान में फंसे छत्तीसगढ़ के 70 विद्यार्थी

सीएम साय से फोन पर बात करते हुए छात्रों ने बताया कि उन्होंने अपनी वापसी के लिए टिकट बुक करवा ली हैं। इस पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि अगर कोई भी परेशानी हो तो आप सभी छत्तीसगढ़ सरकार से सीधे संपर्क करें। राज्य सरकार और भारत सरकार के सहयोग से आप सभी की सुरक्षित वतन वापसी होगी। बता दें कि किर्गिस्तान में छत्तीसगढ़ के लगभग 70 विद्यार्थी फंसे हुए हैं। वहीं पूरे भारत के 15 हजार विद्यार्थी किर्गिस्तान में मेडिकल और बाकी विषयों की पढ़ाई कर रहे हैं।


Topics:

---विज्ञापन---