Trendingimran khanSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

छत्तीसगढ़ CM ने बच्चों को बांटे स्कॉलरशिप चेक, नौनिहालों पर प्यार लुटाते दिखे, बोले- इनका भविष्य उज्ज्वल बनाएंगे

Chhattisgarh CM Vishnudev Sai: इस दौरान सीएम विष्णुदेव साय ने स्कूल के बच्चों को छात्रवृत्ति के चेक के बांटे और कहा कि वह प्रदेश के हर बच्चे का भविष्य उज्ज्वल बनाएंगे।

स्कूली छात्रों के साथ सीएम विष्णुदेव साय
Chhattisgarh CM Vishnudev Sai: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बुधवार को जशपुर प्रवास से वापसी के दौरान सीएम माना विमानतल पहुंचे। यहां सीएम साय ने अचानक ही सुरेगांव स्वामी आत्मानंद स्कूल का दौरा किया। इस दौरान सीएम साय ने स्कूल के 15 बच्चों को छात्रवृत्ति चेक का बांटा। इस छात्रवृत्ति के जरिए इन बच्चों की स्कूल फीस भरी जाएगी। इस दौरान सीएम साय ने कहा कि वह प्रदेश के हर बच्चे का भविष्य उज्ज्वल बनाएंगे।

स्कूल के बच्चों के साथ बिताया समय

बता दें कि, बीते दिन छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपना 60वां जन्मदिन मनाया। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बालोद जिले में शैक्षणिक भ्रमण पर आए थे। यहां उन्होंने सुरेगांव स्वामी आत्मानंद स्कूल पहुंचे। स्कूल में घुसने के साथ ही सीएम ने स्कूल के बच्चों को खुद आवाज लगाकर अपने पास बुलाया। हालांकि, स्कूल के बच्चों को यकीन नहीं हो रहा था कि सीएम विष्णुदेव साय उनके स्कूल में आए हैं, लेकिन जैसे ही बच्चों ने सीएम को अपने स्कूल में देखा, वे खुशी से गद-गद हो गए। स्कूल के बच्चों ने अपने प्यारे सीएम साय के साथ खूब तस्वीरें खिंचाई। वहीं सीएम साय भी बच्चों पर प्यार और स्नेह लुटाते दिखाए। यह भी पढ़ें: रायपुर में कृषि वैज्ञानिकों की वर्कशॉप, बताया नई टेक्नोलॉजी के साथ खेती में पानी और प्रति हेक्टेयर 6 हजार कैसे बचाएं?

बच्चों ने मनाया सीएम का जन्मदिन

यहां सीएम ने निकलने से पहले बच्चों के साथ अपने जन्मदिन का केक काटा। इस दौरान सीएम साय ने बच्चों के साथ काफी बातें भी की। मालूम हो कि बीते दिन सीएम विष्णुदेव साय ने सरकारी बालक आश्रम में बच्चों के साथ केक काटा, उन्हें खिलाया, फिर सभी बच्चों को गिफ्ट दिए। इसके बाद सीएम ने आश्राम में बच्चों के साथ जमीन पर बैठकर खाना खाया।


Topics:

---विज्ञापन---