TrendingNavratri 2024Iran Israel attackHaryana Assembly Election 2024Jammu Kashmir Assembly Election 2024Aaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

बचपन में सांप को जेब में लेकर घूमते थे CM भूपेश बघेल, बोले- इन्हें मत मारना

Nag Panchami 2023: देशभर में जहां सोमवार को नाग पंचमी का त्योहार मनाया जा रहा है, वहीं एक दिन पहले रविवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सामने अचानक सांप आ गया। उसे देखते सुरक्षाकर्मी मारने की तैयारी करने लगे, इस पर सीएम ने सभी को रोकते हुए कहा- ‘पिरपिटी सांप है, इसे मत मारना।’ उन्होंने […]

Snake in front of Chhattisgarh CM

Nag Panchami 2023: देशभर में जहां सोमवार को नाग पंचमी का त्योहार मनाया जा रहा है, वहीं एक दिन पहले रविवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सामने अचानक सांप आ गया। उसे देखते सुरक्षाकर्मी मारने की तैयारी करने लगे, इस पर सीएम ने सभी को रोकते हुए कहा- 'पिरपिटी सांप है, इसे मत मारना।' उन्होंने यहां तक कहा कि हमारे यहां पर पिरपिटी सांप को मारा नहीं जाता है। 

इस मौके पर उन्होंने यहां तक कहा कि वह अपने बचपन के दिनों जब छोटे थे तो इसे जेब में पकड़कर घूमते थे। इसके बाद उस सांप को छोड़ दिया गया। इतना ही नहीं, इसके बाद वह तय कार्यक्रम में पहुंचे और उसमें भाग लिया।

---विज्ञापन---

गौरतलब है कि रविवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एक घंटे के लिए बिलासपुर पहुंचे थे। उन्हें उसलापुर में कार्यक्रम में शामिल होने जाना था। कार्यक्रम में जाने की कड़ी में हेलीपैड से उतरते ही उनके पैर के पास एक सांप आ गया। इससे अचानक सांप को देखकर सीएम समेत वहां मौजूद लोग घबरा गए। इस बीच सांप को देखते ही सुरक्षाकर्मी सांप को मारने की कोशिश कर रहे थे, तो भूपेश बघेल ने उन्हें रोक दिया।

किया बचपन के दिनों को याद

इस मौके पर भूपेश बघेल ने कहा कि वह बचपन में गांव में रहने के दौरान इस तरह के सांप से अक्सर रूबरू होते थे और ऐसे सांपों को अपनी जेब में पकड़कर घूमते थे। इस दौरान उन्होंने जोर देकर अपने सुरक्षाकर्मियों से यह भी कहा था कि इन्हें मत मारना, ये पिरपिटी सांप हैं और हमारे यहां पर इन्हें मारा नहीं जाता है। गौरतलब है कि जब यह वाकया हुआ तो मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर बिलासपुर के जैन इंटरनेशनल स्कूल स्थित हेलीपैड पर लैंड हुआ था। यहां से उतरने के बाद वह उसलापुर पहुंचे और आयोजन में शामिल होकर पूजा अर्चना भी की। यहां पर बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस पर लोगों ने सीएम की जमकर तारीफ की है। बता दें कि पिरपिटी या फिर पिरपिटिया सांप छत्तीसगढ़ में खूब पाया जाता है। यह काटता नहीं है और काटता भी है तो यह जहरीला नहीं होता है।  


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.