TrendingVenezuelaimd weather forecastTrump

---विज्ञापन---

नक्सली एरिया में आर्मी के हेलीकॉप्टर से जाएगा पोलिंग स्टाफ, लैडिंग के लिए हो चुकी एक्सरसाइज

कांकेर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन की तैयारियां जोरों पर है। ऐसे में नक्सल प्रभावित इलाकों में शांतिपूर्ण चुनाव करा पाना प्रशासन के लिए हमेशा से चुनौती भरा रहता है। राज्य के कांकेर जिले में नक्सल प्रभावित 8 ऐसे मतदान केंद्र हैं जिनपर मतदान को लेकर प्रशासन खास तैयारियां कर रहा है। कुछ ही […]

कांकेर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन की तैयारियां जोरों पर है। ऐसे में नक्सल प्रभावित इलाकों में शांतिपूर्ण चुनाव करा पाना प्रशासन के लिए हमेशा से चुनौती भरा रहता है। राज्य के कांकेर जिले में नक्सल प्रभावित 8 ऐसे मतदान केंद्र हैं जिनपर मतदान को लेकर प्रशासन खास तैयारियां कर रहा है।

कुछ ही महीनों के भीतर होने हैं विधानसभा चुनाव

राज्य में कुछ ही महीनों के भीतर विधानसभा के चुनाव होने हैं। कांकेर जिले में कुल तीन विधानसभा सीट हैं। जिनमें कांकेर, भानुप्रतापपुर और अंतागढ़ विधानसभा की सीटें शामिल हैं। चुनाव के मद्देनजर कांकेर जिले के 8 मतदान केंद्रों के मतदानकर्मियों को जवानों की सुरक्षा में सेना के हेलीकॉप्टर से भेजा जाएगा। यह भी पढ़ें- रायपुर जिले के 50 प्रतिशत मतदान केन्द्रों में होगी वेबकास्टिंग, विधानसभा की तैयारियों के संबंध में हुई बैठक

मतदानकर्मियों को केंद्रों तक पहुंचने में होती है कठिनाई

इन मतदान केंद्रों में भानुप्रतापपुर और अंतागढ़ के कुछ ऐसे केंद्र हैं जो नक्सल प्रभावित होने के साथ ही पहाड़, नदी-नाले होने के कारण मतदानकर्मियों को केंद्रों तक पहुंचना मुश्किल होता है। मिली सूचना के मुताबिक चुनाव के दौरान दल को सेना के हेलीकॉप्टर MI-13 से भेजा जा सकता है। जिसके तहत लैडिंग को लेकर कुछ दिन पहले अंतागढ़ विधानसभा में अभ्यास भी किया गया है।


Topics:

---विज्ञापन---