TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Chhattisgarh Budget: वित्त मंत्री की न्यूज24 से खास बातचीत, बताया बजट में किस-किस पर रहेगा फोकस?

Chhattisgarh Budget Session 2024: वित मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि हमारा बजट लोगों की जिंदगी के कई बिंदुओं से जुड़ा हुआ है। 

छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र 2024
Chhattisgarh Assembly Budget Session 2024: छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के लिए आज का दिन बहुत ही खास है, क्योंकि आज सदन में 20 साल बाद कोई वित्त मंत्री बजट पेश करेगा। वित्त मंत्री के अनुसार इस बजट में हर वर्ग को साधने की कोशिश की गई है। प्रदेश के बजट में मोदी की गारंटी को देखा जा सकता है। छत्तीसगढ़ के इस बजट में प्रधानमंत्री आवास, महतारी वंदन, नालंदा परिसर के अलावा कृषि, स्वास्थ्य और शिक्षा पर फोकस हो सकता है। साथ ही बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा दिया जा सकता है। वित्त मंत्री ओपी चौधरी आज सदन में बजट पेश करेंगे।

वित मंत्री के साथ खास बातचीत

वित मंत्री ओपी चौधरी ने बजट के संबंध में न्यूज24 MP-CG के साथ खास बातचीत की। इस बातचीत में वित मंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ के गरीबों, किसानों, युवाओं और महिलाओं पर फोकस करते हुए काफी बड़ी-बड़ी स्कीम विष्णुदेव साय के नेतृत्व में लाई जा रही है। आने वाले सालों में छत्तीसगढ़ को एक नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए एक शानदार रोड मैप होगा, जिसमें हमारी रणनीति क्या होगी? विजन क्या है? उसके बारे में बताया जाएगा। इसकी झलक आपको बजट में देखने को मिलेगी। यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र में गूंजा महादेव ऐप का मुद्दा, उपमुख्यमंत्री बोले- दोषी को दी जाएगी सजा

क्या होगा बजट का केंद्र बिंदु 

छत्तीसगढ़ को आगे ले जाने के लिए आखिर एक बड़ा विजन और रोड मैप कैसा होगा, हमारा यह बजट उसी पर केंद्रित होगा। हमारे बजट का केंद्र अर्थव्यवस्था, लोगों की जिंदगी के कई बिंदु से संबंधित है। राज्य का बजट प्रदेश के हर व्यक्ति के जीवन में प्रभाव डालता है। हम उसे चाहे या ना चाहे, वह प्रभाव डालेगा ही। इसलिए बजट प्रत्येक व्यक्ति के लिए जरूरी होता है। छत्तीसगढ़ की जनता को केंद्र में रखते हुए हम बजट प्रस्तुत करते हैं। इसमें गरीब, किसान, युवा, महिला यह हमारे मुख्य केंद्र बिंदु हैं, इनको केंद्रित करते हुए बजट पेश करेंगे। हमारा फोकस भविष्य की नींव रखने वाले बजट रहेगा, बाकी डिटेल के लिए आपको कुछ देर इंतजार करना पड़ेगा।


Topics:

---विज्ञापन---