TrendingRepublic DayGold Silver PriceDonald Trump

---विज्ञापन---

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों में मिले कोरोना के 209 नए केस, एक की मौत

रायपुर: छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटों में 209 नए मरीज मिले हैं। वहीं एक मरीज की मौत हुई है। बलौदाबाजार जिले में एक मरीज की मौत भी हुई है। प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 1395 पहुंच गई है। जबकि पॉजिटिविटी दर 13.78 फीसदी हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक छत्तीसगढ़ […]

रायपुर: छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटों में 209 नए मरीज मिले हैं। वहीं एक मरीज की मौत हुई है। बलौदाबाजार जिले में एक मरीज की मौत भी हुई है। प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 1395 पहुंच गई है। जबकि पॉजिटिविटी दर 13.78 फीसदी हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक छत्तीसगढ़ के 22 जिलों में संक्रमित मरीज मिले हैं। जबकि अन्य जिलों में नए केस नहीं मिले हैं।

कहां मिले कितने केस

दुर्ग में सबसे ज्यादा 38 संक्रमित मरीज मिले हैं। इसके अलावा गरियाबंद में 29, बिलासपुर में 19, सूरजपुर में 19, महासमुंद में 17, रायगढ़ में 12, रायपुर में 11,कोंडागांव में 11, राजनांदगांव में 9, सरगुजा में 9 मरीज मिले हैं। इसके अलावा कबीरधाम जिले में 7, कांकेर में 4, जशपुर में 4 धमतरी में 2, बलौदा बाजार में 2, कोरबा में 2, दंतेवाड़ा में 2, बालौद में 2, बेमेतरा,मुंगेली​​​​, बलरामपुर में 1-1 मरीज मिला हैं। लोगों कोरोना प्रोटोकॉल फॉलो करने के लिए कहा गया है। मास्क पहले और सोशल डिस्टेंसिंग का पालान करने के निर्देश दिए गए हैं।


Topics:

---विज्ञापन---