TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Bilaspur: सीएम भूपेश बघेल ने 204 करोड़ रुपए के विकासकार्यों का किया लोकार्पण और भूमिपूजन

Bilaspur: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गुरुवार को बिलासपुर के बेलतरा विधानसभा पहुंचे। यहां उन्होंने कई विरासकार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। सीएम ने 204 करोड़ रुपए के विकासकार्यों का लोकार्पण, भूमिपूजन और शिलान्यास किया। जिसके बाद भेंट मुलाकात कार्यक्रम के जरिए सीएम ने हर वर्ग से चर्चा करते हुए संचालित योजनाओं और मिलने वाले […]

Bilaspur: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गुरुवार को बिलासपुर के बेलतरा विधानसभा पहुंचे। यहां उन्होंने कई विरासकार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। सीएम ने 204 करोड़ रुपए के विकासकार्यों का लोकार्पण, भूमिपूजन और शिलान्यास किया। जिसके बाद भेंट मुलाकात कार्यक्रम के जरिए सीएम ने हर वर्ग से चर्चा करते हुए संचालित योजनाओं और मिलने वाले लाभ की भी जानकारी ली।

सीएम ने इस दौरान क्षेत्रवासियों की मांग पर ग्राम पंचायत बेलतरा में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल, बेलतरा व भाड़ी में मंगल भवन का निर्माण, ग्राम पंचायत अकलतरी में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक शाखा, ग्राम पंचायत सेलर और लिंगियाडीह के शासकीय हाईस्कूलों का हायर सेकेण्डरी में उन्नयन, ग्राम पंचायत खैरा डगनिया में उप स्वास्थ्य केन्द्र के लिए नवीन भवन,ग्राम पंचायत बरतोरी में रीपा सेंटर और खूंटाघाट के समीप ग्राम पंचायत जाली में लिफ्ट इरीगेशन सहित 14 अलग – अलग विकास कार्यों की घोषणा की। सीएम ने रूरल इंडस्ट्रियल पार्क का अवलोकन कर महाविद्यालय का भूमिपूजन किया।

---विज्ञापन---

इस दौरान सीएम ने स्व. सहायता समूह की महिलाओं से मुलाकात कर रीपा में संचालित इकाइयों की भी जानकारी ली।

---विज्ञापन---

(Topics:

---विज्ञापन---