Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

बीजापुर में 15 दिन में 4 महिला नक्सली ढेर; COBRA के साथ संयुक्त ऑपरेशन में मिली सफलता

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन के तहत मंगलवार को एक वर्दीधारी महिला नक्सली को मार गिराया है।

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों के हाथों एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। दरअसल, सुरक्षाबलों द्वारा बीजापुर के कर्रेगुट्टा के पहाड़ी पर नक्सलियों के खिलाफ संयुक्त ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इस ऑपरेशन के तहत सुरक्षाबलों ने मंगलवार को एक वर्दीधारी महिला नक्सली को मार गिराया है। इस महिला नक्सली के पास से पुलिस को 303 राइफल भी मिली है। भारतीय जवानों ने इस ऑपरेशन के तहत 15 दिन में 4 महिला नक्सलियों को ढेर किया है। इस बात की जानकारी खुद बीजापुर पुलिस ने दी है।

ऑपरेशन को लेकर क्या बोली पुलिस?

बीजापुर पुलिस ने बताया कि मंगलवार को कर्रेगुट्टा के पहाड़ी पर सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन में एक वर्दीधारी महिला नक्सली को मार गिराया है। इसी के साथ इस ऑपरेशन के तहत 4 महिला नक्सलियों को ढेर किया गया है। पुलिस ने दावा किया कि इस अभियान के दौरान कई बड़े लेवल के माओवादी मारे गए हैं या तो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इसके अलावा ऑपरेशन के दौरान अब तक सैकड़ों नक्सली ठिकानों और बंकर को नष्ट किया गया है। यह भी पढ़ें: उज्जैन में तेंदुए की खालें और हाथीदांत के साथ पकड़े गए 2 लोग; जानें पूरा मामला

संयुक्त टीम में कौन-कौन शामिल?

बता दें कि इस ऑपरेशन को DRG, STF, COBRA, CRPF की संयुक्त टीम चला रही है। भारतीय जवानों की यह संयुक्त टीम कठिन भौगोलिक परिस्थितियों और अनेक चुनौतियों के बावजूद पूरी प्रतिबद्धता और दृढ़ संकल्प के साथ आगे बढ़ रही है।


Topics:

---विज्ञापन---