Chhattisgarh Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ में बीजापुर और दंतेवाड़ा जिले से एक खबर सामने आई है। यहां दोनों जिलों की सीमा पर स्थित नेशनल पार्क एरिया में आज सुबह से पुलिस और नक्सलियों के बीच में मुठभेड़ चल रही थी। इस मुठभेड़ में पुलिस के जवानों ने एक नक्सली को मार गिराया है। जंगल में ग्राम पिल्लूर के पास दंतेवाड़ा-बीजापुर डीआरजी और नक्सलियों के बीच ये मुठभेड़ अभी भी जारी है। इस बात की जानकारी पुलिस अधिकारी ने खुद दी है।
जंगल में जारी है ऑपरेशन
बस्तर आईजी ने बताया कि उन्हें खुफिया जानकारी मिली थी कि बीजापुर जिले के नेशनल पार्क क्षेत्र में भारी संख्या में नक्सली छिपे हुए हैं। सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने नेशनल पार्क क्षेत्र में संयुक्त सर्चिंग अभियान चलाया है। इसके बाद बीते दिन 4 जुलाई से ही माओवादियों और जवानों के बीच रुक-रुक कर मुठभेड़ हो रही थी। अब तक की कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने एक माओवादी मार गिराया है, जिसका शव पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस को उसके शव के पास से उसका हथियार भी मिला है। हालांकि, जंगल में ऑपरेशन अभी भी जारी है।
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh: धमतरी में स्कूल परिसर के अंदर झाड़ू-पोछा लगाते दिखे स्कूल के बच्चे, सोशल पर वीडियो वायरल
कांकेर में पकड़े गए 2 संदिग्ध नक्सली
बता दें कि आज सुबह बीएसएफ जवानों ने कांकेर और नारायणपुर की सीमा से सटे ग्राम मिनडी से 2 संदिग्ध नक्सलियों को पकड़ा था। इन दोनों नक्सलियों के पास से पुलिस को 4 भरमार बंदूक, आईईडी बम बनाने का सामान सहित भारी मात्रा में नक्सल सामग्री बरामद हुई है। पकड़े गए दो संदिग्ध नक्सलियों में एक पुरुष और एक महिला नक्सली शामिल हैं।