दिल्ली से रखी जा रही ऑपरेशन पर नजर
CRPF के डीजी ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह दिल्ली से 'मिशन संकल्प' के इस ऑपरेशन पर नजर बनाए हुए हैं। इसके अलावा छत्तीसगढ़ के एडीजी नक्सल ऑप्स विवेकानंद सिन्हा, CRPF आईजी राकेश अग्रवाल और बस्तर IG पी. सुंदरराज भी इस ऑपरेशन की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार जवान बुधवार शाम तक ऐतिहासिक सफलता की ओर बढ़ सकते हैं। इस ऑपरेशन को DRG, Cobra, CRPF और STF की संयुक्त टीम द्वारा चलाया जा रहा है।बीजापुर
18 नक्सलियों के शव हुए बरामद, 20 नक्सलियों की मारे जाने की संभावना, एक ड्रोन शॉट में दिखा पहाड़ पर नक्सलियों का मूवमेंट। pic.twitter.com/aU9FLU9kEa — Pooja Mishra (@PoojaMishr73204) May 7, 2025 यह भी पढ़ें: बीजापुर में 15 दिन में 4 महिला नक्सली ढेर; COBRA के साथ संयुक्त ऑपरेशन में मिली सफलतासामने आया ड्रोन शॉट वीडियो
इस बीच पहाड़ पर नक्सलियों के मूवमेंट का एक ड्रोन शॉट वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पहाड़ पर नक्सली भागते और छिपते दिखाई दे रहे हैं। खबरों के अनुसार घटनास्थल पर पुलिस को 18 नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं। वहीं 20-22 नक्सलियों के मारे जाने की संभावना है। हालांकि, अभी इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।---विज्ञापन---
---विज्ञापन---