TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

Chhattisgarh Naxalites Encounter: बीजापुर मुठभेड़ में 15 से अधिक नक्सली ढेर, सामने आया ड्रोन शॉट वीडियो

Chhattisgarh Naxalites Encounter: छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर बीजापुर जिले में 'मिशन संकल्प' के तहत सुरक्षाबलों ने 15 से अधिक नक्सलियों को मार गिराया है।

एक ओर जहां पूरे देश में 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर हलचल है, वहीं इस बीच छत्तीसगढ़ में भी सुरक्षाबलों के हाथों एक बड़ी कामयाबी लगी है। यहां छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने 'मिशन संकल्प' के तहत 15 से अधिक नक्सलियों को मार गिराया है। मालूम हो कि पिछले करीब 15 दिनों से बीजापुर के करेगुट्टा पहाड़ियों में सुरक्षाबलों द्वारा नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इसी के तहत करेगुट्टा पहाड़ियों पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच आज सुबह से मुठभेड़ चल रही थी। इस मुठभेड़ में भारतीय जवानों ने 15 से अधिक नक्सलियों को ढेर कर दिया।

दिल्ली से रखी जा रही ऑपरेशन पर नजर 

CRPF के डीजी ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह दिल्ली से 'मिशन संकल्प' के इस ऑपरेशन पर नजर बनाए हुए हैं। इसके अलावा छत्तीसगढ़ के एडीजी नक्सल ऑप्स विवेकानंद सिन्हा, CRPF आईजी राकेश अग्रवाल और बस्तर IG पी. सुंदरराज भी इस ऑपरेशन की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार जवान बुधवार शाम तक ऐतिहासिक सफलता की ओर बढ़ सकते हैं। इस ऑपरेशन को DRG, Cobra, CRPF और STF की संयुक्त टीम द्वारा चलाया जा रहा है।

बीजापुर

18 नक्सलियों के शव हुए बरामद, 20 नक्सलियों की मारे जाने की संभावना, एक ड्रोन शॉट में दिखा पहाड़ पर नक्सलियों का मूवमेंट। pic.twitter.com/aU9FLU9kEa — Pooja Mishra (@PoojaMishr73204) May 7, 2025 यह भी पढ़ें: बीजापुर में 15 दिन में 4 महिला नक्सली ढेर; COBRA के साथ संयुक्त ऑपरेशन में मिली सफलता

सामने आया ड्रोन शॉट वीडियो 

इस बीच पहाड़ पर नक्सलियों के मूवमेंट का एक ड्रोन शॉट वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पहाड़ पर नक्सली भागते और छिपते दिखाई दे रहे हैं। खबरों के अनुसार घटनास्थल पर पुलिस को 18 नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं। वहीं 20-22 नक्सलियों के मारे जाने की संभावना है। हालांकि, अभी इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

---विज्ञापन---

---विज्ञापन---


Topics: