TrendingIndigoind vs saBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Bhilai: महिला वॉलीबॉल टीम में चयन के लिए ट्रायल देंगी आकांक्षा बनाफर

Bhilai: इस्पात नगरी भिलाई की आकांक्षा बनाफर आगामी एशियाई खेल 2023 के लिए सीनियर भारतीय महिला वॉलीबॉल कोचिंग शिविर में भाग लेने के लिए चयन किया गया है। ट्रायल में चयन किए खिलाड़ी टीम का हिस्सा बनेंगे। आकांक्षा का चयन होने पर उनके परिजन काफी खुश हैं। कोमल सिंह और आकांक्षा बनाफर चयन ट्रायल 29 […]

Bhilai: इस्पात नगरी भिलाई की आकांक्षा बनाफर आगामी एशियाई खेल 2023 के लिए सीनियर भारतीय महिला वॉलीबॉल कोचिंग शिविर में भाग लेने के लिए चयन किया गया है। ट्रायल में चयन किए खिलाड़ी टीम का हिस्सा बनेंगे। आकांक्षा का चयन होने पर उनके परिजन काफी खुश हैं। कोमल सिंह और आकांक्षा बनाफर चयन ट्रायल 29 जून से 1 जुलाई 2023 तक बैंगलोर में आयोजित चयन ट्रायल में भाग लिया। इस दौरान कोमल सिंह का चयन नहीं पाया लेकिन आकांक्षा बनाफर का चयन नेशनल कैंप के लिया हो गया। नेशनल कैंप में पूरे भारत से 28 खिलाड़ियों का चयन हुआ है।टीम में रेलवे के 11, केरल से 10, तमिलनाडु से 2 और हरियाणा, गुजरात, कर्नाटक, दिल्ली और छत्तीसगढ़ से एक एक खिलाड़ी शामिल हैं। दोनों खिलाड़ियों ने अपने खेल करियर की शुरुआत भिलाई स्टील प्लांट के वॉलीबॉल मैदान से की थी। जहां उन्होंने बीएसपी के प्रशिक्षकों से प्रशिक्षण प्राप्त किया। आकांक्षा डीपीएस स्कूल के दिनों में एचवीसी भिलाई की नियमित खिलाड़ी हैं। आकांक्षा बनाफर ने छत्तीसगढ़ की टीम से मिनी जूनियर,जूनियर नेशनल,खेलों इंडिया यूथ गेम्स में वालीबॉल टीम की प्रतिनिधित्व कर चुकी है।


Topics:

---विज्ञापन---