CG: रायपुर में उत्पात मचाने वाले बदमाशों को पुलिस ने सिखाया सबक, निकाला जुलूस
रायपुर
रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में थाना टिकरापारा क्षेत्रांतर्गत भाठागांव स्थित न्यू बस स्टैण्ड में कुछ असमाजिक तत्वों ने यात्रियों को परेशान करते हुए उनसे पैसे की मांग की। बस स्टैण्ड पर दुकान और ठेला संचालित करने वाले लोगों को भी डरा धमकाकर उनका कुछ समान मनमाने रूप से उठाकर ले जाने लगे। इसके बाद पुलिस से शिकायत करने पर तुरंत कार्रवाई हुई और सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया साथ ही उनका जुलूस भी निकाला गया।
रैली निकालकर दी समझाइश
जानकारी के मुताबिक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम रायपुर और नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती एसएचओ थाना टिकरापारा ने दिशा-निर्देश जारी किए। राज्य बस स्टैंड भाटा गांव रात में ओवर रेट टिकट सिविल यात्रियों को परेशान करने वाले सभी बदमाश लड़कों पर धारा 151 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई। इसके साथ ही बस स्टैंड में रैली निकालकर बाकियों को भी समझाइश दी गई।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर थाना प्रभारी टिकरापारा के नेतृत्व में थाना टिकरापारा पुलिस की टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई हुई। असमाजिक तत्वों के संबंध में पूछताछ की गई और अशांति फैलाने वाले सभी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया।
ये है बदमाशों की पहचान
पकड़े गए आरोपियों की पहचान मानव साहा निवासी राधास्वामी नगर, करपाल सिंह ठाकुर निवासी बालाघाट, लवकुश पटेल निवासी पोडितखुर्द जिला सतना, भवानी भास्कर निवासी भनपुरी रायपुर, सलमान अली निवासी ईरानी डेरा रायपुर, बृजमोहन उर्फ आशू पैकरानिवासी बगार बोरसी बलौदाबाजार, संदीप धिवर निवासी नंदी चौक टिकरापारा के रूप में हुई है।
सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की गई, साथ ही बस स्टैंड में उनका जुलूस भी निकाला गया।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.