Trendingind vs saIPL 2025Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

Chhattisgarh: बाढ़ में फंसी गर्भवती ने दिया बच्चे का जन्म, देवदूत बन पहुंची SDRF टीम

बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में एक बार फिर नगर सेना और SDRF की टीम ने मानवता की मिसाल पेश की है। मामला गंगालूर तहसील के कमकानार गांव का है। यहां बाढ़ में फंसी गर्भवती ने नदी किनारे बच्चे को जन्म दिया। प्रसूता के संबंध में मितानिन के जरिए स्वास्थ्य अमले को खबर की गई थी। […]

बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में एक बार फिर नगर सेना और SDRF की टीम ने मानवता की मिसाल पेश की है। मामला गंगालूर तहसील के कमकानार गांव का है। यहां बाढ़ में फंसी गर्भवती ने नदी किनारे बच्चे को जन्म दिया। प्रसूता के संबंध में मितानिन के जरिए स्वास्थ्य अमले को खबर की गई थी। इसमें प्रसूता को रेड्डी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया जाना था, लेकिन रास्ते में उफनती बेरुदी नदी बाधा बनी हुई थी। इस बीच प्रसव पीड़ा से कराह रही महिला ने नदी किनारे ही शिशु को जन्म दे दिया। खबर मिलने के बाद जनपद CEO और BMO ने जच्चा-बच्चा के रेस्क्यू के लिए नगर सेना से मदद मांगी। सूचना पर नगर सेना और SDRF की टीम कुछ घंटो में मौके पर पहुंच गई, जिसके बाद स्वास्थ्य अमले को नदी पार कराई गई। मौके पर प्रसूता की सेहत जांचने के बाद जच्चा-बच्चा को सुरक्षित जिला अस्पताल लाया गया।

नगर सेना की सराहना

इससे पहले भी बीजापुर में बाढ़ के बीच नगर सैनिकों द्वारा जोखिम उठाकर ना सिर्फ बाढ़ प्रभावितों को बल्कि मरीज और गर्भवती महिलाओं का सफल रेस्क्यू किया जा चुका है। नगर सेना के साहसी कार्य की प्रशंसा लोग भी कर रहे हैं।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.