TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Chhattisgarh: मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के नाम पर छात्रा से लाखों की ठगी, आरोपी गिरफ्तार

बस्तर: छत्तीसगढ़ में इन दिनों ठगों के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इनके गिरोह काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं। आए दिन ठगी के मामले थानों के साथ सुर्खियों में बने रहते हैं। बावजूद आम जनता इन ठगों के झांसे में आ ही जाती है। ताजा मामला जगदलपुर का है जहां उत्तर प्रदेश और […]

बस्तर: छत्तीसगढ़ में इन दिनों ठगों के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इनके गिरोह काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं। आए दिन ठगी के मामले थानों के साथ सुर्खियों में बने रहते हैं। बावजूद आम जनता इन ठगों के झांसे में आ ही जाती है। ताजा मामला जगदलपुर का है जहां उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के रहने वाले 2 इंजीनियरों ने मिलकर बस्तर की रहने वाली युवती से मेडिकल कॉलेज में एडमिशन दिलाने के नाम पर 22 लाख की ठगी कर ली। अभी पढ़ें Video: अहमदाबाद गरबा कार्यक्रम में घुसे दो युवकों की जमकर पिटाई

मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के नाम पर लगी 22 लाख की चपत

इन दोनों ही आरोपियों ने नागपुर मेडिकल कॉलेज में छात्रा को 12वीं के बाद आसानी से मेडिकल की सीट दिलवाने का झांसा दिया। इसके बाद किस्तों में धीरे-धीरे 22 लाख रुपए की रकम अपने अकाउंट में ट्रांसफर करवा लिया। ठगी की आशंका होने पर परिवार के लोगों ने बोधघाट थाने में मामला दर्ज करवाया। अभी पढ़ें Breaking: पालघर में पावर कंपनी में आग, 3 की मौत और 8 घायल

ऐसे पकड़े गए आरोपी

इसके बाद से पुलिस लगातार इन दोनों ही आरोपियों को पकड़ने के लिए तलाश कर रही थी। इस दौरान ही ठगों की मौजूदगी नागपुर में होने की सूचना मिलने पर बोधघाट थाने से एक स्पेशल टीम बना कर रवाना किया गया। स्थानीय पुलिस की मदद से टीम ने आरोपियों को धर दबोचा और जगदलपुर ले आए। कड़ी पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपराध कबूल कर लिया है जिसके आधार पर पुलिस ने न्यायीक रिमांड पर जेल भेज दिया है। अभी पढ़ें – प्रदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें  


Topics:

---विज्ञापन---