TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Chandrayaan-3 की सफलता में निभाई बड़ी भूमिका, इन दो वैज्ञानिकों ने बढ़ाया मान

Chandrayaan-3 ISRO Scientist Sunny Mitra Reema Ghosh: अमर देव पासवान, आसनसोल: चंद्रयान-3 मिशन को चांद पर सफल लैंडिंग करवाने में जिस तरह उत्तर दिनाजपुर के अनुज नंदी के हाथों से बने कैमरे से ली गई चांद की सतह से तस्वीरों को देख पूरी दुनिया हैरान है। वहीं दूसरी ओर बंगाल के दो युवा वैज्ञानिक रीमा […]

chandrayaan-3 Reema Ghosh Sunny Mitra
Chandrayaan-3 ISRO Scientist Sunny Mitra Reema Ghosh: अमर देव पासवान, आसनसोल: चंद्रयान-3 मिशन को चांद पर सफल लैंडिंग करवाने में जिस तरह उत्तर दिनाजपुर के अनुज नंदी के हाथों से बने कैमरे से ली गई चांद की सतह से तस्वीरों को देख पूरी दुनिया हैरान है। वहीं दूसरी ओर बंगाल के दो युवा वैज्ञानिक रीमा घोष और सन्नी मित्रा ने चंद्रयान- 3 मिशन में शामिल रहकर पूरे देश का मान बढ़ाया है।

डेटा रिले सर्विस सैटेलाइट की डिप्टी डायरेक्टर हैं रीमा

आसनसोल के AG चर्च स्कूल की 1994 बैच की छात्रा रहीं रीमा घोष ने चंद्रयान 3 मिशन में उनकी अहम भूमिका निभाई है। वह ISRO की वरिष्ठ वैज्ञानिक होने के साथ इंडियन डेटा रिले सर्विस सैटेलाइट की डिप्टी डायरेक्टर भी हैं। सोशल मीडिया पर उन्हें बधाइयों का तांता लगा हुआ है। आसनसोलवासी उनकी तस्वीर शेयर कर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।

कोयलांचल का नाम रोशन

दूसरी ओर रानीगंज के युवा वैज्ञानिक सन्नी मित्रा ने भी अंतरिक्ष अभियान में शामिल रहकर कोयलांचल का नाम रोशन किया है। वह एस.डी. विकास के प्रभारी हैं। बुधवार को चंद्रयान-3 की सफलता से रानीगंज के दालपट्टीमोड़ छोटे लाल मारवाड़ी लेन इलाके के ट्रांसपोर्ट व्यवसायी शंकर मित्रा, उनके परिजन और पड़ोसी खुश हैं। उनके प्रतिभावान पुत्र सन्नी मित्रा ने देश का नाम गौरवान्वित करने में बड़ी भूमिका निभाई है। उनकी सफलता से मित्रा परिवार के सभी सदस्यों के साथ-साथ क्षेत्र के सभी सदस्य अभिभूत हैं।


Topics:

---विज्ञापन---