TrendingPollutionYear Ender 2025

---विज्ञापन---

UP News: रायता खाने के बाद रेबीज की वैक्सीन लगवाने क्यों दौड़े 200 से ज्यादा लोग, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान!

यूपी के बदायूं में कुछ ऐसा हुआ जो सुनकर चौंक जाएंगे. पिपरौल गांव में एक शख्स की मौत की तेरहवीं में रायता खाने के बाद 200 से ज्यादा लोग रैबीज का टीका लगवाने पहुंच गए. आखिर इसकी वजह क्या है, पढ़िए इस रिपोर्ट में.

Credit: Social Media

उत्तर प्रदेश के बदायूं में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. पिपरौल गांव में एक भैंस की अचानक हुई मौत से लोग दहशत में हैं. वजह है तेरहवीं में भैंस के दूध से बना रायता, जिसे खाने के बाद 200 से ज्यादा लोगों को रेबीज की वैक्सीन लगवानी पड़ी. दरअसल, रायता जिस भैंस के दूध से बना था, उसे एक आवारा कुत्ते ने काट लिया था. तेरहवीं के बाद भैंस की मौत हो गई, जिससे लोगों में डर पैदा हो गया और वो रेबीज का इंजेक्शन लगवाने पहुंच गए.

ये भी पढ़ें: वोटर लिस्ट में नाम नहीं है तो भी चिंता मत करिए, यूपी में अब मिलेगा एक और मौका, जानिए कैसे करना है अप्लाई?

---विज्ञापन---

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, बदायूं के पिपरौल गांव में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, जिसके बाद 22 दिसंबर को उनकी तेरहवीं पर गांव वालों को न्योता भेजकर खाने पर बुलाया था. भोजन में रायता भी परोसा गया था, जो गांव के ही एक शख्स की भैंस के दूध से बनाया गया था. लोगों ने रायता खूब खाया. तेरहवीं के कुछ दिन बाद ही रेबीज की वजह से भैंस की मौत हो गई. ये खबर सुनकर गांव वाले घबरा गए. उन्हें लगा कि कहीं भैंस के दूध का रायता खाने से उन्हें भी रेबीज ना हो जाए. इसलिए गांव वालों ने वैक्सीन का सहारा लेना सही समझा. भैंस के मालिक ने बताया कि उनके कुल 5 पशु रेबीज से ग्रसित थे, जिनमें 3 भैंस और 2 बछड़े शामिल थे. इनमें से एक भैंस की मौत हो चुकी है, जबकि बाकी पशुओं का इलाज किया जा रहा है.

---विज्ञापन---

अभी तक रेबीज का कोई केस नहीं

गांव वालों को टीका लगाने वाली डॉक्टर्स की टीम ने बताया कि आमतौर पर दूध उबालने से रेबीज के संक्रमण का डर कम हो जाता है. लेकिन अगर जरा भी शंका है तो वैक्सीन लगवा लेना सही होता है. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि अभी तक गांव में किसी में भी रेबीज के लक्ष्ण नहीं मिले हैं, फिर भी उनकी टीम सभी पर अपनी नजर बनाए हुए है ताकि समय रहते उपचार किया जा सके और किसी भी तरह की अफवाह ना फैले.

ये भी पढ़ें: पार्सल बैग में पैक मिली युवती, हाथ-पैर बंधे हुए, नोएडा में दिल दहलाने वाली घटना


Topics:

---विज्ञापन---