जयपुर: राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok gehlot) ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को बड़ा तोहफा दिया है। कोविड के कारण राजस्थान में प्रतियोगी परीक्षाएं समय पर आयोजित नहीं हुई थी। जो अभ्यर्थी इस समस्या की वजह से परीक्षा देने से वंचित रह गए थे और उनकी उम्र निकल गई थी। अब उन उम्मीदवारों को दो साल की छूट मिलेगी।
सीएम अशोक गहलोत ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को छूट देने के निर्णय की जानकारी ट्विटर के माध्यम से दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा है कि, " कोविड के कारण दो वर्षों तक नौकरी के लिए प्रतियोगी परीक्षाएं समय पर आयोजित नहीं हो सकीं इसलिए आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं में अभ्यर्थियों को ऊपरी आयुसीमा में दो वर्षों की छूट दी जाएगी"
बता दें कि सीएम अशोक गहलोत के इस निर्णय से लाखों छात्रों को फायदा मिलेगा।
औरपढ़िए – शिक्षा से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ेंClick Here -News 24 APP अभीdownload करें