महाराष्ट्र में होने वाले निकाय चुनाव को लेकर सभी पार्टियां जोर-शोर से तैयारी कर रही हैं. इसी बीच पुणे निकाय चुनाव काफी चर्चा में हैं और इसकी वजह है बीजेपी नेता पूजा मोरे. लगातार हो रहे विरोध के चलते पार्टी की उम्मीदवार पूजा मोरे को अचानक अपना नामांकन वापस लेना पड़ा. उन्होंने रोते-रोते इस बात का ऐलान किया. पूजा मोरे ने कहा कि उन्होंने आखिरकार चुनाव नहीं लड़ने का फैसला लिया है. दरअसल पूजा मोरे को बीजेपी ने पुणे नगर निगम चुनाव के लिए टिकट दिया था, जिसके बाद वो लगातार सवालों के घेरे में आ रही थीं. सोशल मीडिया पर भी बीजेपी के इस फैसले को लेकर आलोचना हो रही थी.
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र में नगर निगम चुनाव के लिए तस्वीर साफ, अंतिम रिपोर्ट जारी, जानें कहां-कितने नामांकन
---विज्ञापन---
क्या है पूरा मामला?
दरअसल पूजा मोरे बीजेपी से पहले शरद पवार गुट की NCP से जुड़ी थीं. मराठा आंदोलन के वक्त पूजा मोरे ने सीएम देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साधा था. इन सबके बावजूद जब बीजेपी ने पूजा मोरे को टिकट दिया तो सोशल मीडिया पर पार्टी हाईकमान पर सवाल उठने लगे. पूजा मोरे आठ महीने पहले ही शादी के बाद पुणे रहने आईं और कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. यात्रा के दौरान राहुल गांधी के साथ उनकी तस्वीरों को लोग जमकर ट्रोल कर रहे हैं.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: BMC Election: महायुति में सीट शेयरिंग फॉर्मूला तय, जानिए किसे मिलीं कितने सीटें?
पहलगाम हमले के वक्त सुर्खियों में आईं पूजा मोरे
पहलगाम आतंकी हमले के दौरान पूजा मोरे और उनके पति धनंजय जाधव ने मीडिया से बातचीत की थी. उन्होंने कहा था कि हमले को हिंदू मुसलमान के तौर पर नहीं देखना चाहिए. पूजा मोरे के बयान के बाद बीजेपी और हिंदुत्ववादी संगठनों के कई लोगों ने दोनों को देशविरोधी बता दिया था. लागातार हो रही ट्रोलिंग के बाद पूजा मोरे ने मीडिया के सामने आकर सफाई दी. इस दौरान वो काफी भावुक थीं. उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले के दौरान कई लोग कमरे में दुबके थे, लेकिन पूजा मोरे और उनके पति ने बाहर निकलकर लोगों की मदद की.
भड़काऊ बयान पर पूजा मोरे ने दी सफाई
पूजा मोरे ने कहा कि मराठा आरक्षण आंदोलन के वक्त जो भड़काऊ बयान वायरल हुआ, वो उनका था ही नहीं. पूजा मोरे ने बताया कि उन्होंने कभी भी देवेंद्र फडणवीस के बारे में गलत नहीं बोला, किसी और लड़की के बयान को तोड़-मरोड़कर उनके नाम से जोड़ दिया गया. पूजा मोरे के पति धनंजय जाधव ने इस पूरे मामले को साजिश करार दिया है. उन्होंने कहा कि वार्ड नंबर दो में एक फर्जी मीडिया एजेंसी पूजा मोरे को बदनाम करने की कोशिश कर रही है, जिसके सबूत उनके पास मौजूद हैं. धनंजय ने ये दावा किया है कि ये एजेंसी एनसीपी कार्यकर्ता चला रहा है.
ये भी पढ़ें: संजय राउत के घर के बाहर लिखा था- ’12 बजे होगा धमाका…’, मौके पर पहुंचा बम निरोधक दस्ता