Bihar Crime News: रील बनाने के चक्कर में लोग क्या कुछ नहीं कर जाते। कुछ मामलों में आपने सुना होगा कि रील के चक्कर में लोग कानून की परवाह भी नहीं करते। ऐसा ही एक शर्मनाक मामला सामने आया है। रेलवे पुलिस (RPF) ने बिहार के रोहतास जिले के डेहरी निवासी यूट्यूबर को अरेस्ट किया है। पहले आरोपी ने ट्रेन में यात्रा कर रहे एक यात्री को थप्पड़ मारने का वीडियो बनाया, इसके बाद उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। बता दें कि आरपीएफ ने प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के दौरान उपद्रव करने वालों के खिलाफ कार्रवाई का ऐलान किया था।
यह भी पढ़ें:स्टॉक मार्केट फ्रॉड मामले में पूर्व SEBI चीफ माधबी पुरी बुच की बढ़ीं मुश्किलें, कोर्ट ने दिए ये आदेश
गिरफ्तार आरोपी का नाम रितेश कुमार है, जो फिलहाल बिहार के औरंगाबाद जिले के फेसर में रह रहा था। आरोपी ने यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर अपने फॉलोअर्स की संख्या को बढ़ाने के लिए शर्मनाक हरकत की थी। एक यात्री को चलती ट्रेन में खिड़की से थप्पड़ मार दिया। इसका वीडियो आरोपी ने सोशल मीडिया पर अपलोड किया था, जो देखते ही देखते वायरल हो गया। इसके बाद रेलवे सुरक्षा बल ने आरोपी की पहचान की। पुलिस ने जांच शुरू की तो पता लगा कि वीडियो रितेश कुमार ने शूट किया है।
यूजर्स दे रहे अपनी प्रतिक्रिया
पुलिस ने उसकी लोकेशन ट्रैक की तो यह औरंगाबाद जिले के फेसर की आई। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि सोशल मीडिया पर मशहूर होने के लिए उसने ऐसी हरकत की थी। वह एक YouTuber है, अपने फॉलोअर्स की संख्या बढ़ाने के लिए वह Instagram पर वीडियो बनाता और पोस्ट करता है। वह अनुग्रह नारायण रोड रेलवे स्टेशन पर था और चलती ट्रेन में एक यात्री को थप्पड़ मारा था। यह उसकी गलती है, जिसे वह कभी दोबारा नहीं करेगा। उसे कृपया माफ कर दिया जाए।
यह भी पढ़ें:‘लालू यादव के DNA में…’, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का पूर्व सीएम पर हमला, तेजस्वी को लेकर कही ये बात
वहीं, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पर लोग तीखे रिएक्शन दे रहे हैं। वीडियो को हजारों बार देखा जा चुका है। एक यूजर ने लिखा कि आजकल लोगों को क्या हो गया है? यह मनोरंजन नहीं, उत्पीड़न है। दूसरे ने लिखा कि मुझे खुशी है कि उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उम्मीद है कि दूसरे लोग इससे सीख लेंगे।