बिहार में 14 नवंबर को जनता ने अपना फैसला सुना दिया है। बिहार की जनता ने विधानसभा चुनावों में एनडीए को पूर्ण बहुमत दिया है। इसमें बीजेपी को 89, जेडीयू को 85 सीटें और एलजेपी को 19 सीटें मिली हैं। वहीं महागठबंधन महज 35 सीटों पर सिमट कर करारी हार खाई है। बिहार में अब नई सरकार के गठन की तैयारियां शुरू हो गई हैं। बिहार में सीएम पद को लेकर अब संशय खत्म हो गया है। बिहार बीजेपी अध्यक्ष ने खुलेआम नीतीश कुमार को बिहार का अगला सीएम बताया है। कहा कि बस अब औपचारिताएं पूरी होनी बाकी हैं।
बीजेपी महासचिव और बिहारी प्रभारी विनोद तावड़े आज पटना जाएंगे। मंत्रिमंडल के बंटवारे और सरकार के गठन को लेकर पहले राउंड की बैठक हो चुकी है। अब दूसरे राउंड की बैठक पटना में होनी है। 20 नवंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का शपथ ग्रहण समारोह होगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 20 नवंबर को गांधी मैदान में शपथ लेंगे। प्रधानमंत्री का भी कार्यक्रम तय हो गया है। प्रधानमंत्री 20 तारीख को पटना आएंगे और गांधी मैदान में शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: नीतीश कुमार आज देंगे इस्तीफा, कैबिनेट मीटिंग के बाद राज्यपाल से मुलाकात, BJP-JDU ने बुलाई विधायक दल की बैठक
---विज्ञापन---
इधर, शपथ ग्रहण समारोह को लेकर गांधी मैदान में तैयारी शुरू कर दी गई है। गांधी मैदान को 4 दिनों के लिए 20 तारीख तक के लिए आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया है।
नए सीएम के शपथ ग्रहण में प्रधानमंत्री के साथ गृहमंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फणनवीस, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्वा शर्मा समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री, कई प्रदेश के उप मुख्यमंत्री, कई केंद्रीय मंत्री मौजूद रहेंगे।
यह भी पढ़ें: बिहार में तय हुईं शपथ ग्रहण समारोह की तारीखें! 20 नवंबर को राज्यपाल दिलाएंगे नए CM को शपथ