Bihar Election Result 2025: बिहार चुनाव के नतीजे आ चुके हैं और नए विधायकों की सूची जारी हो गई है. ऐसे में एक नया चेहरा उभरकर आया है जो बिहार का सबसे कम उम्र का विधायक (Youngest MLA) बन गया है. इससे पहले साल 2026 में निर्दलीय दल के उम्मीदवार तौसीफ आलम बिहार चुनाव में खड़े होने वाले सबसे कम उम्र के व्यक्ति थे. बिहार से अब एक ऐसी जानी-मानी महिला जीती हैं जो सबसे कम उम्र की विधायक बन गई हैं.
बिहार को मिला सबसे कम उम्र का विधायक
मिथिला की मैथिली ठाकुर 25 साल की उम्र में बिहार के अलीनगर की विधायक बन गई हैं. मैथिली ने 11730 वोटों से बिनोद मिश्रा जैसे धुरंधरों को हराया है. मैथिली इस साल जुलाई में 25 साल की हुई थीं. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने वर्तमान विधायक को टिकट ना देकर मैथिली को पार्टी से जुड़ने के 15 दिनों के भीतर ही अलीनगर का टिकट दे दिया था.
---विज्ञापन---
मैथिली ठाकुर की लोकप्रियता और लोकगायिका के रूप में पहचान उनकी जीत की बड़ी वजह बनी. मैथिली मधुबनी जिले की बेनिपट्टी से हैं और इंडियन क्लासिकल और भक्ति संगीत गाती हैं. मैथिली को सबसे पहले टीवी शो राइजिंग स्टार से पहचान मिली थी जहां वे लोक संगीत और सूफी संगीत गाया करती थीं. इसके बाद यूट्यूब और अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से मैथिली अपने भाइयों के साथ गाने की वीडिय पोस्ट किया करती थीं. मैथिली ठाकुर को रेख्ता जैसे संगीत कार्यक्रमों में भी खूब पसंद किया जाता रहा है जहां वे छाप तिलक और चरखा जैसे गाने गाते हुए पॉपुलर हुई थीं.
---विज्ञापन---
अलीनगर में कौन से बदलाव ला सकती हैं मैथिली ठाकुर
मैथिली ठाकुर ने चुनावी रैलियों के दौरान कहा था कि वे अलीनगर का नाम सीतानगर करेंगी. मैथिली के मेनिफेस्टो में मिथिला पेंटिंग को स्कूलों में एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज के रूप में शामिल करना, लड़कियों कि शिक्षा पर खासतौर से जोर देना और युवाओं को नौकरियां देना शामिल है.