Nishant Appeals For His Father Nitish Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार राजकीय सम्मान समारोह में शामिल होने बख्तियारपुर पहुंचे तो मीडिया से भी बातचीत की। विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत ने बड़ा बयान दिया है।
अपने पिताजी के साथ दादाजी को श्रद्धांजलि देने पटना के बख्तियारपुर पहुंचे निशांत ने मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए कई मुद्दों पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि मेरे दादाजी स्वतंत्रता सेनानी थे और अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी और वे जेल भी गए थे।
इसलिए मेरे पिताजी ने उनकी प्रतिमा बख्तियारपुर में लगवाई है। इसके साथ ही मेरे अन्य चार दादाजी की भी प्रतिमा लगाई गई है। जहां उनके पिताजी हर एक साल श्रद्धांजलि देने आते हैं, मैं भी यहां अपने दादाजी को श्रद्धांजलि देने आया हूं। उन्होंने कहा कि 2025 में पहली बार मैं मीडिया कर्मियों से बात कर रहा हूं। इसलिए आपके माध्यम से मैं बिहार के लोगों और देशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं देता हूं।
[videopress QJQPeYeA]
चुनावी मैदान में उतरने को लेकर क्या बोले
विधानसभा चुनाव के सवाल पर निशांत ने कहा कि मेरे पिताजी ने अच्छा काम किया है। चुनाव आने वाले हैं, तो आप लोग फिर से उनको मुख्यमंत्री बनाने के लिए वोट करें। वहीं, जब खुद निशांत के इस बार चुनाव मैदान में उतरने को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने चुप्पी साध ली।
जबकि इससे पहले जब भी उनसे सवाल पूछा जाता था, तो वे राजनीति में आने की बात को पूरी तरह से नकार देते थे। इस बार उन्होंने इस सवाल पर चुप्पी साध ली है, जिसको लेकर कई तरह के कयास लगाए जा सकते हैं। जदयू के भी कई नेता चाहते हैं कि निशांत राजनीति में आएं।
ये भी पढ़ें- प्रशांत किशोर ने 14 दिनों बाद गंगा में डुबकी लगाकर तोड़ा अनशन, अब सत्याग्रह का ऐलान