TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

पश्चिम चंपारण में ट्रैक्टर से टकराया अनियंत्रित टेंपो, दादा-पोता समेत 4 लोगों की मौत

बिहार के पश्चिमी चंपारण में एक अनियंत्रित टेंपो सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर से टकरा गया। हादसे में दादा-पोता समेत 4 लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी मृतकों के शव हाॅस्पिटल पहुंचाए।

Bihar Road Accident (Pic Credit- Social Media)
बिहार के पश्चिम चंपारण में शनिवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। वाल्मीकि नगर में एक टेंपो सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर से टकरा गया। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में दादा-पोता और बहु शामिल हैं। वहीं दादी गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने बताया कि सभी मृतक टेंपो में सवार थे।

ऐसे हुआ हादसा

पुलिस ने बताया कि हादसा वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के भेड़ीयारी कंपार्ट के पास शुक्रवार देर रात एक टेंपो सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर से टकरा गया। हादसे में टेंपो ड्राइवर समेत 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वाल्मीकि नगर के भेड़ीयारी निवासी राकेश कुशवाहा अपने परिवार के साथ इलाज कराकर घर लौट रहे थे। तभी भेड़ीहारी कंपार्ट के पास भीषण दुर्घटना हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां जांच के बाद डाॅक्टरों ने 4 को मृत घोषित कर दिया। ये भी पढ़ेंः अररिया में तनिष्क लूटकांड के आरोपी का एनकाउंटर, 5 जवानों को भी गोली लगी घटना में राकेश कुशवाहा, अमीन महतो, रामेश्वर कुशवाहा, दिव्यांशु और टेंपो ड्राइवर की मौत हो गई। जबकि जानकी गंभीर रूप से घायल हो गई। जिन्हें इलाज के लिए हाॅस्पिटल रेफर किया गया है। बगहा एसपी ने घटना की पुष्टि की है। ये भी पढ़ेंः मुजफ्फरपुर में मंदिर तोड़ने पर हिंदू संगठनों का विरोध, रेल मंत्री से की ये मांग


Topics:

---विज्ञापन---