बिहार: बिहार पुलिस ने बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) और केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) की परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों पर मंगलवार को जमकर लाठियां भांजी। वायरल वीडियो में पुलिस छात्रों को दौड़ा-दौड़ाकर लाठीचार्ज करती नजर आ रही है।
जानकारी के मुताबिक छात्र पटना में राज्य सरकार द्वारा अपनी भर्ती की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज कर दी। वायरल हो रहे वीडियो में छात्र गिरते-पड़ते भाग रहें हैं और पुलिस उन पर बल प्रयाेग कर तितर-बितर कर रही है।
जानकारी के मुताबिक पटना में TET और CTET पास अभ्यर्थी सड़क पर आ गए थे। देखते ही देखते बड़ी संख्या में छात्र एकत्रित हो गए। जिसे देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। हालात को काबू में करने के लिए पानी छोड़ने वाली वाटर कैनन को भी तैनात किया गया है।
प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि सरकार लंबे समय से से उन्हें सिर्फ केवल बहाली का आश्वासन दे रही है। बता दें इससे पहले केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने घोषणा की थी कि सरकार ने शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) योग्यता प्रमाण पत्र की वैधता अवधि बढ़ाने का फैसला किया है। पहले इसकी वैधता सात साल के लिए थी लेकिन अब यह 2011 से पूर्वव्यापी प्रभाव से जीवन भर के लिए वैध होगी।