TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

केंद्रीय मंत्री की मटन पार्टी से मचा बवाल, वीडियो वायरल होने पर विपक्ष ने साधा निशाना

केंद्रीय मंत्री ललन सिंह द्वारा आयोजित मटन पार्टी राजनीतिक और धार्मिक हलकों में विवाद का विषय बन गई है। इस पार्टी के दौरान ललन सिंह ने कहा, "भोजन का बढ़िया इंतजाम है। जो सावन मनाता है, उसके लिए भी इंतजाम है और जो नहीं मनाता है, उसके लिए भी इंतजाम किया गया है।" पढ़ें सौरभ कुमार की रिपोर्ट।

मटन पार्टी में केंद्रीय मंत्री ललन सिंह लोगों को संबोधित करते हुए
Bihar News: बिहार के लखीसराय जिले में सावन के पावन महीने के दौरान केंद्रीय मंत्री ललन सिंह द्वारा आयोजित मटन पार्टी राजनीतिक और धार्मिक हलकों में विवाद का विषय बन गई है। बुधवार को लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा प्रखंड में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान ललन सिंह ने मंच से मुस्कुराते हुए कहा, "भोजन का बढ़िया इंतजाम है। जो सावन मनाता है, उसके लिए भी इंतजाम है और जो नहीं मनाता है, उसके लिए भी इंतजाम किया गया है।" उनके इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिस पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है। कार्यक्रम में उनके साथ बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री अशोक चौधरी भी मौजूद थे।

आयोजकों ने रखा था शाकाहारी विकल्प

बताया जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री ललन सिंह की इस पार्टी में आयोजकों ने यह सुनिश्चित किया था कि शाकाहारी भोजन की भी समुचित व्यवस्था हो, ताकि किसी की धार्मिक भावनाएं आहत न हों। बावजूद इसके, मंच से मटन भोज का सार्वजनिक आमंत्रण देना विपक्ष को खटक गया है। विपक्ष को खटकना इसीलिए भी स्वाभाविक है क्योंकि इसी पिछले साल नवरात्र में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी का हेलीकॉप्टर पर मछली खाने से बीजेपी और जदयू ने खूब मजे लिए थे और इसे धार्मिक आस्था के साथ खेलवाड़ भी बताया था। ये भी पढ़ें: विवादों के बीच बिहार में अंतिम चरण में पहुंचा SIR, तेजस्वी यादव बोले- कहां से आ रहे आंकड़े

विपक्ष ने साधा निशाना

विपक्षी दलों ने इस मुद्दे को तुरंत लपकते हुए ललन सिंह पर धार्मिक असंवेदनशीलता का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि सावन जैसे पवित्र महीने में मटन भोज की चर्चा करना हिन्दू आस्था के साथ खिलवाड़ है। राजद ने मटन पार्टी का वीडियो ट्विट करते हुए कहा कि हिन्दू धर्म के ये ठिकेदार दूसरे को खूब नसीहत देते है लेकिन जब बारी खुद की आती है तो...मौन हो जाते हैं। ये भी पढ़ें: Bihar Election: महागठबंधन में औवेसी की NO-Entry, RJD प्रवक्ता ने बताई वजह

केंद्रीय मंत्री ने परियोजनाओं का किया शिलान्यास

वहीं, बुधवार को केंद्रीय जल शक्ति मंत्री और मुंगेर के सांसद ललन सिंह ने बुधवार को लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा प्रखंड में बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी के साथ मिलकर 472 करोड़ रुपये की सड़क और पुल निर्माण परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इन योजनाओं में 34 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली 19 सड़कें और 13 करोड़ रुपये से बनने वाले दो पुल शामिल हैं, जिनसे ग्रामीण क्षेत्रों की कनेक्टिविटी को मजबूती मिलेगी।


Topics: