TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

बेरहमी की हद पार : चार नाबालिगों ने दुकान से कुरकुरे और बिस्कुट चुराए तो दुकानदार ने खंभे से बांधकर पीटा

Bihar Crime News: घटना का वीडियो वायरल होने पर एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि जांच में सामने आया है कि दुकानदार ने चार बच्चों को चोर-चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा था। इसके बाद बच्चों की खंभे से बांधकर पिटाई की थी।

चार नाबालिग बच्चों को दुकानदार ने खंभे से बांधकर पीटा है।
बिहार के बेगूसराय में चार नाबालिग बच्चों के साथ बर्बरता का मामला सामने आया है। बच्चों ने एक दुकान से बिस्केट और कुरकुरे चुराए थे, जिसके बाद उनकी खंबे से बांधकर बेरहमी से पिटाई की गई है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह चार स्थानीय बच्चों ने एक किराने की दुकान में घुसकर बिस्कुट और कुरकुरे की चोरी की थी। इसी दौरान चारों को दुकानदार ने पकड़ लिया था और जमकर पीटा। चार बच्चों को खंभे से बांधकर पीटा दुकानदान ने जब चार बच्चों को खंभे से बांधकर पीटा तब किसी ने भी बच्चों को बचाने का काम नहीं किया। बल्कि लोग तमाशबीन बनकर देखते रहे। इस दौरान किसी ने घटना का वीडियो बना लिया, जो अब वायरल हो रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चों को छुड़वाकर थाने ले गई। पूछताछ के बाद परिजनों के हवाले कर दिया। नाबालिकों को पीटने पर दुकानदार के खिलाफ केस दर्ज घटना का वीडियो वायरल होने पर एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि जांच में सामने आया है कि दुकानदार ने चार बच्चों को चोर-चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा था। इसके बाद बच्चों की खंभे से बांधकर पिटाई की थी। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने बच्चों के माता-पिता से संपर्क किया और उसने लिखित शिकायत दर्ज कराने को कहा है, लेकिन अब तक कोई आवेदन नहीं मिला है। यह भी पढ़ें : निकाह के चंद घंटों बाद अचानक खड़ी हुई दुल्हन और दे दिया ‘तीन तलाक’, कहासुनी के बीच दूल्हे की भी हुई पिटाई


Topics:

---विज्ञापन---