Bihar elections: RJD नेता तेजस्वी यादव राघोपुर विधानसभा सीट से ही चुनाव लड़ेंगे. बुधवार को तेजस्वी यादव ने अपना नामांकन हाजीपुर अनुमंडल कार्यालय में दाखिल कर दिया है. चर्चा थी कि वह दो सीटों से चुनाव लड़ेंगे, लेकिन उन्होंने साफ कर दिया कि वह सिर्फ राघोपुर से ही चुनाव लड़ेंगे. वर्तमान में तेजस्वी इसी सीट से विधायक भी हैं. चर्चा थी कि फुलपरास से भी वो नामांकन दाखिल कर सकते हैं. अब नामांकन के लिए उनकी ओर से दाखिल हलफनामे से संपत्तियों की जानकारी सामने आई है. तेजस्वी यादव जहां करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं, तो वहीं उनकी पत्नी राजश्री यादव और बच्चों के नाम पर भी कुछ संपत्ति है.
तेजस्वी यादव के नाम पर संपत्तियां
- कुल चल संपत्ति: 6,12,48,877.23
- कुल अचल संपत्ति (भूमि, मकान): 1,88,50,000.00
- कैश इन हैंड: 1,50,000 लगभग (31 मार्च 2025 तक)
- बैंक जमा: एसबीआई, एचडीएफसी में कई बैंक खातों में कुल 1.25 करोड़ रुपये से ज्यादा
- अनसिक्योर्ड लोन (किसी कंपनी को): 4,40,50,000
- शेयर, म्यूच्यूअल फंड आदि: एक इंडियन कंपनी में शेयर 4,88,000
- गोल्ड (सोना): 200 ग्राम (17,13,000)
- ज्वैलरी, लैपटॉप, पिस्टल आदि: लैपटॉप 85,000, पिस्टल 1,05,014, अन्य मशीनरी आदि 20,47,398.70
यह भी पढ़ें- बिहार चुनाव से पहले महागठबंधन को बड़ा झटका, लोक जनशक्ति पार्टी (पशुपति) ने थामा AIMIM का साथ
---विज्ञापन---
तेजस्वी यादव पर बैंक का कर्ज
- बैंक लोन (HDFC, एसबीआई आदि): 55,52,051.75 (स्वयं के नाम पर, कुछ संयुक्त लोन परिवार के अन्य सदस्यों के साथ)
- इनकम टैक्स विवादाधीन: 1,35,73,515 (पिछले सालों के लंबित अपील)
- अन्य सरकारी बकाया: शून्य (कोई बिजली, पानी, रेंट आदि बकाया नहीं है)
पत्नी राजश्री यादव की संपत्ति
- कुल चल संपत्ति: 59,69,286.34
- कैश इन हैंड: 1,00,000 (31 मार्च 2025 तक)
- बैंक जमा: एसबीआई व IDBI बैंक में कुल 6 लाख रुपये से अधिक
- एलआईसी पॉलिसी: 3,13,786.44
- गोल्ड (सोना): 480 ग्राम (41,11,200)
- सिल्वर (चांदी): 2 किलो (1,70,000)
- हाउसहोल्ड गुड्स: 3,25,000
बेटी कात्यायनी के नाम पर
- कुल चल संपत्ति: 31,70,649.00
- कैश इन हैंड: 25,000
- बैंक जमा: एसबीआई में खातों में कुल 5,47,649
- फिक्स्ड डिपॉजिट: 8,00,000
- गोल्ड (सोना): 200 ग्राम (17,13,000)
- चांदी: 1 किलो (85,000) बेटे ईराज लालू यादव के नाम पर--
- कुल चल संपत्ति: 8,99,000.00
- गोल्ड (सोना): 100 ग्राम (8,56,500)
- चांदी: 500 ग्राम (42,500)
बेटे ईराज लालू यादव के नाम पर
- कुल चल संपत्ति: 8,99,000.00
- गोल्ड (सोना): 100 ग्राम (8,56,500)
- चांदी: 500 ग्राम (42,500)
यह भी पढ़ें- बिहार चुनाव से पहले चिराग पासवान को बड़ा झटका, LJP (R) के फाउंडर मेंबर ने दिया इस्तीफा, लगाए गंभीर आरोप
---विज्ञापन---