Tejashwi Yadav FIR Inside Story: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की सरगर्मियों के बीच RJD नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के खिलाफ 2 FIR हुई हैं। महाराष्ट्र में गढ़चिरौली के BJP विधायक मिलिंद रामजी नरोटे ने उनके खिलाफ शिकायत दी है। गढ़चिरौली पुलिस स्टेशन में धारा 196(1)(A)(B), 356(2)(3), 352, 353(2) के तहत केस दर्ज हुआ है।
दूसरी FIR उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में दर्ज हुई है। BJP नेता शिल्पी गुप्ता ने प्रधानमंत्री मोदी पर आपत्तिजनक पोस्ट लिखने की शिकायत पुलिस को दी। शाहजहांपुर के SP राजेश द्विवेदी ने इसकी पुष्टि की और बताया कि तेजस्वी यादव के खिलाफ BNS की धारा 353(2) और 197(1)(A) के तहत केस दर्ज किया गया है।
---विज्ञापन---
मामला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ पोस्ट करना है, जिसे आपत्तिजनक और अपमानजनक बताया जा रहा है।
---विज्ञापन---
तेजस्वी यादव के खिलाफ पहले भी दर्ज हुए केस
बता दें कि बिहार में RJD नेता तेजस्वी यादव के खिलाफ गत 3 अगस्त 2025 को भी एक FIR दर्ज हुई थी। मामला बिहार में 2 वोटर ID रखने का है। बिहार की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी होने के बाद एक EPIC नंबर तेजस्वी यादव ने दिखाया था, जो चुनाव आयोग के पास नहीं है। वहीं चुनाव आयोग के पास उनका जो EPIC नंबर है, वह लिस्ट में दर्ज है। इसलिए उनके खिलाफ पटना के दीघा थाने में 2 वोटर कार्ड रखने की शिकायत दर्ज हुई थी। उनकी गिरफ्तारी की मांग भी की गई थी।
तेजस्वी यादव के ड्राइवर के खिलाफ 19 अगस्त 2025 को बिहार के नवादा में केस दर्ज हुआ हे। राहुल गांधी की 'वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान एक घटनाक्रम हुआ था। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव यात्रा के दौरान जिस गाड़ी में सवार थे, उसके ड्राइवर ने एक पुलिसकर्मी पर गाड़ी चढ़ा दी थी, जिससे उसके पांव में फ्रैक्चर हो गया था। घायल पुलिसकर्मी ने ड्राइवर के खिलाफ शिकायत देकर केस दर्ज कराया। इस मामले में अप्रत्यक्ष रूप से तेजस्वी यादव के खिलाफ भी शिकायत हुई है।
यह भी पढ़ें: ‘नीतीश कुमार को ब्लैकमेल करने के लिए…’, नए विधेयक को लेकर तेजस्वी यादव का हमला
इन मामलों में भी नामजद हो चुके हैं तेजस्वी
तेजस्वी यादव के खिलाफ 16 जुलाई 2023 को भी एक शिकायत पटना की कोतवाली में दी गई थी। क्योंकि पटना में विधानसभा मार्च निकाला गया था। इस दौरान BJP वर्कर्स पर लाठीचार्ज हुआ था तो तेजस्वी यादव और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ FIR दर्ज करने के लिए शिकायत दी गई थी।
तेजस्वी यादव के खिलाफ 24 मार्च 2021 को भी एक FIR दर्ज हुई थी। तेज प्रताप यादव और कई RJD नेता भी केस में नामजद है। मामला बिहार विधानसभा में सशस्त्र पुलिस बल विधेयक 2021 के विरोध में हिंसक प्रदर्शन करने का है। बेरोजगारी, महंगाई और आपराधिक घटनाओं जैसे मुद्दों को लेर विरोध प्रदर्शन किया गया था, जिसमें पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई थी।
यह भी पढ़ें: ’20 साल तक क्या मूंगफली छील रहे थे…’ सीएम नीतीश के आशा-ममता वर्कर्स के ऐलान पर तेजस्वी ने साधा निशाना
साल 2021 में किसान बिल का विरोध करने पर भी तेजस्वी यादव के खिलाफ FIR दर्ज हुई थी। मामले में 17 RJD नेता भी नामजद हैं। मामला किसान बिल का विरोध करते हुए बिना अनुमति गांधी मैदान में घुसने और कोविड-19 के नियम तोड़ने का है।
साल 2019 में लोकसभा टिकट को लेकर भी तेजस्वी यादव के खिलाफ FIR दर्ज हुई थी। मामले में मीसा भारती और 4 अन्य भी नामजद हैं। मामला लोकसभा चुनाव 2019 के टिकट के लिए 5 करोड़ रुपये लेने का आरोप तेजस्वी यादव और RJD पर लगा था।