RJD attack on Nitish Kumar: बिहार में बिगड़ती कानून व्यवस्था और हत्याओं को लेकर तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने इसको लेकर सोशल मीडिया पर एक के बाद एक कई पोस्ट किए हैं। इसके अलावा उनकी पार्टी के एक्स हैंडल से भी लगातार पोस्ट किए जा रहे हैं। जिसमें लिखा है- रोज-रोज हत्याएं हो रही हैं, पुलिस वाले बाबाओं की सुरक्षा में लगे हैं। पटना के गांधी मैदान में लगे सनातन समागम पर आरजेडी का प्रहार है।
राहुल गांधी ने भी साधा निशाना
बता दें कि पटना में बिनजेसमैन गोपाल खेमका की हत्या के बाद से ही विपक्ष लगातार एनडीए सरकार पर हमलावर है। सीएम ने मामले में खुद संज्ञान लेते हुए डीजीपी को अधिकारियों को पकड़ने के निर्देश दिए हैं। उधर राहुल गांधी ने भी सरकार पर निशाना साधा है। ये भी पढ़ेंः नालंदा में डबल मर्डर, मामूली विवाद पर युवती और किशोर को मारी गोली; परिजनों ने सड़क की जाम राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि भाजपा और नीतीश कुमार ने मिलकर बिहार को क्राइम कैपिटल बना दिया है। आज बिहार लूट और गोली के साए में चल रहा है। अपराध यहां पर न्यू नॉर्मल बन चुका है और सरकार पूरी तरह नाकाम है।सुपारी देकर करवाई गई हत्या
उधर मामले की जांच में जुटी पुलिस को शक है कि सुपारी देकर हत्याकांड की जांच करवाई गई है। इस हत्याकांड में शक की सुई बेउर जेल में बंद गैंगस्टर अजय वर्मा पर जा रही है। पुलिस के आला अधिकारियों ने छापेमारी के दौरान अजय वर्मा से भी पूछताछ की है। मामले में गोपाल खेमका के छोटे बेटे गौरव खेमका ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है। ये भी पढ़ेंः पटना हवाईअड्डा पर एटीएफ की खपत भी 134 प्रतिशत बढ़ी, रोज उड़ान भरते हैं 100 से अधिक विमान---विज्ञापन---
---विज्ञापन---