आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार से निकाल दिया है। दरअसल, तेज प्रताप यादव ने अनुष्का यादव के साथ 12 साल पुराने रिलेशनशिप को लेकर सोशल मीडिया पर सार्वजनिक खुलासा किया था, जिसके बाद सियासी तूफान खड़ा हो गया था। इसी को लेकर डैमेज कंट्रोल करते हुए पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने यह एक्शन लिया। अब लालू प्रसाद के एक्शन के बाद सियासी गलियारें में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। इसी बीच लालू परिवार कोलकाता के लिए रवाना हो गया। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी अपनी बेटी मीसा भारती के साथ सोमवार शाम को कोलकाता के लिए रवाना हुए। वह एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट संख्या IX1519 से कोलकाता गए हैं। इस दौरान पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए मीसा भारती ने अपने भाई तेज प्रताप को पार्टी से निकाले जाने पर बयान दिया।
क्या कहा मीसा भारती ने?
कोलकाता रवाना होने से पहले पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए मीसा भारती ने अपने भाई तेजप्रताप यादव मामले पर अपने पिता लालू यादव का समर्थन करते हुए कहा कि हमारे घर के मुखिया, हमारे पिता और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालूजी ने अपना स्टैंड क्लियर कर दिया है। अब इस मसले पर हमें कुछ नही कहना है। वहीं, जब ऐश्वर्या राय के आरोपों को लेकर उनसे सवाल पूछा गया तो मीसा भारती ने कहा कि मामला फिलहाल कोर्ट में है।
प्रतिष्ठा पर आंच स्वीकार नहीं: रोहिणी आचार्य
वहीं, एक दिन पहले यानी रविवार को लालू के इस फैसले पर उनकी बेटी और तेजप्रताप की छोटी बहन बहन रोहिणी आचार्य की प्रतिक्रिया भी सामने आई थी। उन्होंने कहा था कि परिवार और प्रतिष्ठा पर किसी की वजह से कोई आंच आए ये स्वीकार नहीं किया जाएगा। रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने कहा, ‘जो परिवेश, परंपरा, परिवार और परवरिश की मर्यादा का ख्याल रखते हैं, उन पर कभी सवाल नहीं उठते हैं, जो अपना विवेक त्याग कर मर्यादित आचरण व परिवार की प्रतिष्ठा की सीमा को बार-बार लांघने की गलती, धृष्टता करते हैं, वो खुद को आलोचना का पात्र खुद ही बनाते हैं।' इसके आगे उन्होंने कहा ‘हमारे लिए पापा देवतुल्य हैं, परिवार हमारा मंदिर व गौरव और पापा के अथक प्रयासों, संघर्षों से खड़ी की गई पार्टी व सामाजिक न्याय की अवधारणा हमारी पूजा... इन तीनों की प्रतिष्ठा पर किसी की वजह से कोई आंच आए ये हमें कदापि स्वीकार्य नहीं।’
ये भी पढ़ें:- Bihar Election से पहले जेडीयू को लगा एक और बड़ा झटका, इस नेता ने पार्टी से दिया इस्तीफा