---विज्ञापन---

बिहार

तेज प्रताप यादव मामले में एक और बड़ी कार्रवाई, पटना पुलिस ने लिया कड़ा एक्शन

तेज प्रताप यादव मामले में एक और बड़ी कार्रवाई हुई है। दरअसल, होली के रंग में रंगे तेज प्रताप सिक्योरिटी गार्ड से डांस कराने के बाद घर से स्कूटी पर निकले। इस दौरान उनके द्वारा की गई हरकत के लिए उनके खिलाफ ट्रैफिक पुलिस ने एक्शन लिया। आइए मामला जानते हैं...

Author Edited By : Khushbu Goyal Updated: Mar 16, 2025 13:00
Tej Pratap Yadav RJD Bihar
Tej Pratap Yadav

Bihar News: बिहार में राजद नेता तेज प्रताप यादव मामले के एक और बड़ी करवाई की गई है। होली के दिन तेज प्रताप यादव अपने समर्थकों के साथ स्कूटी से एक अणे मार्ग से बिना हेलमेट के गुजर रहे थे। स्कूटी तेज प्रताप यादव खुद चला रहे थे, जबकि पीछे एक समर्थक बैठा। इस मामले में स्कूटी का 4 हजार रुपये का चालान काटा गया है। स्कूटी फुलवारी शरीफ के कमरुल होदा के नाम से है। स्कूटी का इंश्योरेंस और पॉल्यूशन सर्टिफिकेट खत्म हो चुका था।

4 हजार के चालान में 1000 का चालान हेलमेट नहीं पहनने के कारण, 2000 का चालान इंश्योरेंस और 1000 रुपये का चालान पॉल्यूशन खत्म होने के कारण लगाया है। इससे पहले तेज प्रताप के कहने पर वर्दी में डांस करने के कारण SSP के आदेश पर पटना पुलिस के जवान दीपक कुमार को लाइन हाजिर कर दिया गया है। दीपक तेजप्रताप यादव का बॉडीगार्ड था। उसकी जगह दूसरे बॉडीगार्ड की तैनाती की गई है। डांस का वीडियो वायरल होने के बाद एक्शन लिया गया।

---विज्ञापन---

 

तेज प्रताप ने सिक्योरिटी गार्ड से लगवाए ठुमके

बता दें कि लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को लेकर आजकल एक विवाद छिड़ा है। 15 मार्च को अपने आवास पर होली खेलते समय उनके आदेश पर उनके सिक्योरिटी गार्ड दीपक ने डांस किया और बिहारी गाने पर ठुमके लगाए। इस मौके का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। क्योंकि दीपक वर्दी में थे और ऑफिशियली ड्यूटी पर तैनात थे, इसलिए उनके खिलाफ एक्शन लिया गया। उन्हें सिक्योरिटी से हटाकर लाइन हाजिर कर दिया गया।

वायरल वीडियो के अनुसार, तेज प्रताप यादव दोस्तों के साथ होली खेलने में मस्त थे। इस दौरान उन्होंने सभी के सामने अपने सिक्योरिटी गार्ड को अपने अंदाज में कहा कि ठुमके लगाओ, वरना सस्पेंड कर दिए जाओगे। इतना सुनते ही सिक्योरिटी गार्ड ठुमके लगाने लगा। किसी ने इस मौके का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। इसके बाद होली के रंग में रंगे तेज प्रताप यादव बिना हेलमेट पहने किसी समर्थक की स्कूटी पर सवार होकर CM आवास के बाहर निकले।

 

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Mar 16, 2025 12:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें