TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

तेज प्रताप यादव के नए ऐलान ने लालू-तेजस्वी की उड़ाई नींद, बिहार की इस सीट से लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव

बिहार विधानसभा से पहले लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने बड़ा ऐलान किया है। तेज प्रताप अब महुआ सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे। इसे लेकर उन्होंने तैयारी शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि 'टीम तेज प्रताप' उनके चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी संभालेगी।

तेज प्रताप यादव
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने एक बड़ा ऐलान किया है। उनका ये ऐलान छोटे भाई तेजस्वी यादव को टेंशन में डाल सकता है। दरअसल, तेजस्वी यादव ने महुआ से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। वर्तमान में तेज प्रताप यादव राष्ट्रीय जनता दल के विधायक हैं।

'टीम तेज प्रताप' को किया सक्रिय

तेज प्रताप यादव ने महुआ सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने के फैसने के बाद अपनी 'टीम तेज प्रताप' को सक्रिय कर दिया। ये टीम ही उनके चुनाव प्रचार को संभालेगी। साथ ही रणनीति के साथ तेज प्रताप के लिए इलेक्शन कैंपेन करेगी। उन्होंने कहा कि 31 जुलाई को वो महुआ जा रहा हूं। वो वहां एक बड़ा कार्यक्रम करेंगे। वहीं तेज प्रताप यादव ने स्पष्ट कर दिया है कि वो अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव को सीएम बनाना चाहते हैं। उन्होंने नीतीश कुमार पर निशाना भी साधा है।

पूरी उम्मीद है चाचा (नीतीश कुमार) नहीं बनेंगे सीएम

उन्होंने कहा कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें इस बार पूरी उम्मीद है कि चाचा इस बार मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे। जिसकी भी सरकार बने, अगर वो युवा, रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य पर बात करेंगे तो तेज प्रताय यादव पूरी ताकत के साथ उनके साथ खड़े होंगे। उन्होंने आगे कहा कि वो महुआ से ही चुनाव लड़ेंगे। इस बारे में पहले भी कई बार बता चुके हैं। उन्होंने आगे कहा कि शाहपुरा से उनके साथ मदन कुमार टीम तेज प्रताप की ओर से चुनाव लड़ेंगे। इस दौरान तेज प्रताप और उनके समर्थक पीली टोपी लगाए हुए थे। ये भी पढ़ें: चुनाव बहिष्कार पर राहुल-तेजस्वी में दिखी दरार, कांग्रेस के लिए क्यों अहम है वोट चोरी का मुद्दा?

लालू प्रसाद यादव तेज को कर चुके हैं बेदखल

राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को कुछ दिनों पहले एक महिला साथ वायरल होने के बाद उन पर एक्शन ले चुके हैं। लालू ने तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार दोनों से बेदखल कर दिया। इसके बद तेज प्रताप यादव ने महिला से रिश्ते का स्वीकार किया था। उन्होंने कहा कि था कि हां मैंने प्यार किया है और उस महिला के साथ मैं रिलेशन में हूं।


Topics:

---विज्ञापन---