TrendingNew YearPollutionimd weather forecast

---विज्ञापन---

पटना में विरोध प्रदर्शन के बीच बीजेपी नेता की मौत, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, छोड़े आंसू गैस के गोले

पटना: बिहार के पटना में गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के कई नेताओं पर लाठीचार्ज किया गया। इस घटना में एक बीजेपी नेता की मौत हो गई है। बीजेपी नेताओं का कहना है कि पटना के डाकबंगला चौराहे पर पुलिस ने बल प्रयोग किया। लाठीचार्ज में जहानाबाद नगर में बीजेपी के महामंत्री विजय कुमार सिंह की मौत हो […]

पटना: बिहार के पटना में गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के कई नेताओं पर लाठीचार्ज किया गया। इस घटना में एक बीजेपी नेता की मौत हो गई है। बीजेपी नेताओं का कहना है कि पटना के डाकबंगला चौराहे पर पुलिस ने बल प्रयोग किया। लाठीचार्ज में जहानाबाद नगर में बीजेपी के महामंत्री विजय कुमार सिंह की मौत हो गई है। भाजपा नेता शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर बिहार सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। जानकारी के मुताबिक बीजेपी नेताओं पर उस वक्त लाठीचार्ज किया गया जब वे 'विधानसभा मार्च' निकाल रहे थे। सुरक्षाकर्मियों ने भाजपा कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछारें कीं और लाठीचार्ज भी किया।

पुलिस ने वाटर कैनन और आंसू गैस का किया इस्तेमाल

पटना में गुरुवार को बीजेपी कार्यकर्ता और नेता मौजूदा नीतीश सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के साथ-साथ मार्च निकाल रहे थे। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को प्रदर्शन स्थल से हटाने और विधानसभा के घेराव से रोकने के लिए वाटर कैनन और आंसू गैस के गोलों को भी इस्तेमाल किया। पटना में बीजेपी के इस मार्च में बिहार बीजेपी के कई बड़े नेता भी शामिल हुए।

विधानसभा का घेराव करने जा रहे थे भाजपा कार्यकर्ता

बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता विधानसभा का घेराव करने जा रहे थे। इसी दौरान पहले पुलिस ने बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को रोका और थोड़ी देर बाद पुलिस ने उनपर लाठीचार्ज कर दिया। मिल रही जानकारी के अनुसार ये मार्च पटना के गांधी मैदान से विधानसभा तक निकाला जा रहा था। पटना में बीजेपी के इस मार्च में बीजेपी के कई सांसद और विधायक भी शामिल हुए।  मार्च में राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा, बिहार बीजेपी के अध्यक्ष सम्राट चौधरी और कई विधायक भी शामिल हुए।

विधानसभा में जमकर हंगामा

बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के चौथे दिन भी हंगामा जारी रहा। विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा विधायक वेल में प्रदर्शन करने लगे। जिसके बाद स्पीकर ने दो विधायकों को मार्शल से बाहर निकालवा दिया। तेजस्वी यादव के विरोध में और 10 लाख नौकरी की मांग को लेकर चौथे दिन भी भाजपा का प्रदर्शन जारी रहा। भाजपा नेताओं ने विधानसभा के बाहर तेजस्वी यादव को बर्खास्त करो वाले पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया।


Topics:

---विज्ञापन---