---विज्ञापन---

बिहार

बिहार के छात्रों के मिलेगी विश्वस्तरीय शिक्षा, सीएम नीतीश कुमार ने जेवियर विश्वविद्यालय किया उद्घाटन

पटना के दीघा क्षेत्र में स्थित जेवियर विश्वविद्यालय का आज सीएम नीतीश कुमार ने उद्घाटन किया। 36 एकड़ में फैला जेवियर विश्वविद्यालय पटना एक प्रमुख शैक्षणिक संस्थान है, जो चरित्र निर्माण, शैक्षणिक उत्कृष्टता और अनुसंधान इनोवेशन पर ध्यान केंद्रित करते हुए विश्वस्तरीय शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

Author Edited By : Satyadev Kumar Updated: Mar 29, 2025 19:30
CM Nitish Kumar inaugurated Xavier University
जेवियर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति फादर विमल किशोर और सीएम नीतीश कुमार।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को पटना में जेवियर विश्वविद्यालय का शिलापट्ट अनावरण कर एवं फीता काटकर उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री ने विश्वविद्यालय भवन का निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सेंट जेवियर कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी के शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं से मुलाकात की। शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने मुख्यमंत्री को पुष्प गुच्छ भेंटकर उनका अभिनंदन किया, जबकि विश्वविद्यालय प्रबंधन ने मुख्यमंत्री को अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया।

---विज्ञापन---

36 एकड़ में फैला है यूनिवर्सिटी कैंपस

बता दें कि 36 एकड़ के हरे-भरे परिसर में फैला जेवियर विश्वविद्यालय, पटना एक प्रमुख शैक्षणिक संस्थान है जो चरित्र निर्माण, शैक्षणिक उत्कृष्टता और अनुसंधान इनोवेशन पर ध्यान केंद्रित करते हुए विश्वस्तरीय शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। विश्वविद्यालय कई विषयों में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम प्रदान करता है। इसका उद्देश्य छात्रों को लगातार विकसित हो रहे वैश्विक परिदृश्य में नेतृत्व करने और उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए तैयार करना है।

---विज्ञापन---

उद्घाटन के मौके पर मौजूद रहे कई मंत्री और अधिकारी

इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, अपर मुख्य सचिव, शिक्षा सह मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ, पटना जिलाधिकारी चन्द्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार, जेवियर विश्वविद्यालय, पटना के कुलाधिपति फादर विमल किशोर एसजे सहित अन्य वरीय अधिकारी, जेवियर विश्वविद्यालय, पटना के शिक्षक और विद्यार्थी मौजूद थे।

HISTORY

Edited By

Satyadev Kumar

First published on: Mar 29, 2025 07:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें