TrendingBMCmamata banerjeeiran

---विज्ञापन---

बिहार कैडर के वरिष्ठ IPS अधिकारी प्रवीण वशिष्ठ ने ली VRS, CVC में संभालेंगे नई जिम्मेदारी

हाल ही में केंद्रीय सतर्कता आयोग के सतर्कता आयुक्त बनाए गए बिहार कैडर के 1991 बैच के वरिष्ठ और बेहद अनुभवी आईपीएस अधिकारी प्रवीण वशिष्ठ ने भारतीय पुलिस सेवा (IPS) से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (VRS) ले ली है. वे वर्तमान में डीजी (DG) रैंक के अधिकारी थे और लंबे समय से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर अपनी सेवाएं दे रहे थे.

हाल ही में केंद्रीय सतर्कता आयोग के सतर्कता आयुक्त बनाए गए बिहार कैडर के 1991 बैच के वरिष्ठ और बेहद अनुभवी आईपीएस अधिकारी प्रवीण वशिष्ठ ने भारतीय पुलिस सेवा (IPS) से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (VRS) ले ली है. वे वर्तमान में डीजी (DG) रैंक के अधिकारी थे और लंबे समय से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर अपनी सेवाएं दे रहे थे.

बिहार गृह विभाग ने उनके वीआरएस आवेदन को स्वीकार करते हुए इस संबंध में आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है.

---विज्ञापन---

लंबा और प्रभावशाली प्रशासनिक अनुभव

प्रवीण वशिष्ठ का पुलिस सेवा में करियर अत्यंत प्रभावशाली और निष्कलंक रहा है. वे वर्ष 2016 से लगातार केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनात थे और राष्ट्रीय स्तर पर कई अहम जिम्मेदारियां निभा चुके हैं.

---विज्ञापन---

वीआरएस लेने से पूर्व वे केंद्रीय गृह मंत्रालय में विशेष सचिव के पद पर कार्यरत थे. उनका नियमित कार्यकाल 31 मई 2026 को समाप्त होना था, लेकिन नई संवैधानिक नियुक्ति के कारण उन्होंने समय से पूर्व सेवानिवृत्ति का विकल्प चुना.

CVC में सतर्कता आयुक्त के रूप में नियुक्ति

प्रवीण वशिष्ठ की प्रशासनिक दक्षता, जांच-अनुभव और बेदाग सेवा रिकॉर्ड को देखते हुए केंद्र सरकार ने उन्हें केंद्रीय सतर्कता आयोग में सतर्कता आयुक्त नियुक्त किया है. इसी संवैधानिक पद की जिम्मेदारी संभालने के लिए उन्होंने वीआरएस का अनुरोध किया था.

बिहार गृह विभाग ने उनके आवेदन पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए तीन माह के अनिवार्य नोटिस की शर्त को शिथिल (क्षांत) कर दिया और उन्हें तत्काल प्रभाव से वीआरएस की स्वीकृति प्रदान कर दी.


Topics:

---विज्ञापन---