Bihar News: बिहार में हाड़ कंपा देने वाली ठंड के बीच रविवार को कल से सभी सरकारी स्कूल बंद होने का आदेश जारी किया गया है। शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक राज्य में बढ़ती ठंड के चलते सभी सरकारी स्कूलों में 26 दिसंबर से 31 दिसंबर तक अवकाश रहेगा। बिहार में इन दिनों शीत लहर चल रही है। ठंड में बच्चों को राहत देने हुए राज्य सरकार ने यह निर्णय लिया है।
औरपढ़िए –पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान के अलग-अलग इलाकों में शीतलहर, जानें अगले 4 दिनों का हालऔरपढ़िए – मध्य प्रदेश में पड़ने वाली है कड़ाके की ठंड, इस दिन से तीखे होंगे सर्दी के तेवर
जारी आदेश में यह भी साफ किया है कि 31 दिसंबर के बाद भी अगर मौसम की स्थिति खराब रही तो ये छुट्टी कुछ दिन और बढ़ा दी जाएगी। बता दें कि राजधानी पटना में आज न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहा था। मौसम विभाग ने आगले 2 दिन में कोहरे और शीतलहर की स्थिति बनी रहे का अनुमान लगाया है।
औरपढ़िए –देशसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें