Samrat Choudhary Gives Tension To Nitish Kumar (अमिताभ ओझा): बिहार के डिप्टी सीएम और प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने बड़ा बयान दिया है। सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में जंगलराज के खात्मे के लिए हम नीतीश कुमार के साथ मिलकर फिर से सरकार बनाये हैं, लेकिन हमारा संकल्प आज भी है कि बिहार में एक दिन बीजेपी की सरकार बनाएंगे। हालांकि, डिप्टी सीएम ने कहा कि हम पहले भी गठबंधन धर्म का पालन करते थे और आगे भी करेंगे। उन्होंने यह बात 8 फरवरी को पटना के एस के मेमोरियल हॉल में आयोजित बीजेपी के धन्यवाद सम्मान संकल्प समारोह में अपने भाषण के दौरान कही।
'सिर्फ परिवार को मिला आरक्षण का लाभ'
बिहार में सत्ता में आने के बाद बीजेपी की तरफ से यह पहला बड़ा कार्यक्रम था, जिसमें राज्य प्रभारी बिनोद तावड़े समेत पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता मौजूद थे। कार्यक्रम में दोनों डिप्टी सीएम भी मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान सम्राट चौधरी आज पूरे रौ में दिखे। उन्होंने आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का नाम लिए बगैर कहा- पहले कहा पत्नी को मुख्यमंत्री बनाओ... फिर कहा बेटे को मुख्यमंत्री बनाओ... एक और बेटा, जो हरे कृष्णा हरे कृष्णा करता है, उसे मंत्री बनाओ... वहां आरक्षण का लाभ सिर्फ परिवार को दिया जाता है