TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

सम्राट चौधरी ने ऐसा क्या कह दिया, जिससे बढ़ गई नीतीश कुमार की टेंशन!

Samrat Choudhary gave tension to Nitish Kumar: बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के एक बयान से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की टेंशन बढ़ गई है। वह बयान क्या है? आइए, जानते हैं...

सम्राट चौधरी के बयान से नीतीश कुमार को हुई टेंशन?
Samrat Choudhary Gives Tension To Nitish Kumar (अमिताभ ओझा): बिहार के डिप्टी सीएम और प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने बड़ा बयान दिया है। सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में जंगलराज के खात्मे के लिए हम नीतीश कुमार के साथ मिलकर फिर से सरकार बनाये हैं, लेकिन हमारा संकल्प आज भी है कि बिहार में एक दिन बीजेपी की सरकार बनाएंगे। हालांकि, डिप्टी सीएम ने कहा कि हम पहले भी गठबंधन धर्म का पालन करते थे और आगे भी करेंगे। उन्होंने यह बात 8 फरवरी को पटना के एस के मेमोरियल हॉल में आयोजित बीजेपी के धन्यवाद सम्मान संकल्प समारोह में अपने भाषण के दौरान कही। 'सिर्फ परिवार को मिला आरक्षण का लाभ' बिहार में सत्ता में आने के बाद बीजेपी की तरफ से यह पहला बड़ा कार्यक्रम था, जिसमें राज्य प्रभारी बिनोद तावड़े समेत पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता मौजूद थे। कार्यक्रम में दोनों डिप्टी सीएम भी मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान सम्राट चौधरी आज पूरे रौ में दिखे। उन्होंने आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का नाम लिए बगैर कहा- पहले कहा पत्नी को मुख्यमंत्री बनाओ... फिर कहा बेटे को मुख्यमंत्री बनाओ... एक और बेटा, जो हरे कृष्णा हरे कृष्णा करता है, उसे मंत्री बनाओ... वहां आरक्षण का लाभ सिर्फ परिवार को दिया जाता है
'बचपन में कैसे अरबपति बन गए तेजस्वी यादव?' डिप्टी सीएम ने कहा कि बीजेपी के सरकार में रहते 1.75 लाख शिक्षकों की भर्ती निकली थी, लेकिन इसका श्रेय तेजश्वी यादव लेना चाहते थे। तेजश्वी यादव ये बताएं कि बचपन में ही अरबपति कैसे बन गए। कार्यक्रम में सम्राट चौधरी के अलावा, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा, नन्द किशोर यादव सहित बड़े नेता उपस्थित थे। यह भी पढ़ें: क्या ‘ऑपरेशन लोटस’ पर भारी पड़ेगा ‘ऑपरेशन लालटेन’? नीतीश सरकार के साथ होगा ‘खेला’! बिहार में BJP अध्यक्ष सम्राट चौधरी क्यों हमेशा सिर पर बांधे रखते हैं पगड़ी? नीतीश से जुड़ा है रहस्य, जानें क्या? बिहार में फ्लोर टेस्ट से पहले तेज हुई हलचल, कांग्रेस ने हैदराबाद भेजे अपने विधायक    


Topics:

---विज्ञापन---