RJD Candidate Misa Bharti Attack on PM Modi: पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से आरजेडी प्रत्याशी मीसा भारती पीएम मोदी पर जुबानी हमला बोलते हुए उन्हें बूढ़ा कहा है। बिहटा में आरजेडी प्रत्याशी के समर्थन में चुनाव प्रचार करने पहुंची मीसा ने कहा कि अग्निवीर स्कीम से एक और देश में 4 साल में सैनिक रिटायर हो जाएंगे तो वहीं दूसरी ओर पीएम मोदी 75 साल केे बूढ़े हो गए हैं। इसके बावजूद वे तीसरी बार पीएम बनने के लिए जनता से मौका मांग रहे हैं।
मीसा यहीं नहीं रुकी उन्होंने आगे कहा कि पिछले 10 सालों में देश की जनता ने उन्हें दो बार देश का चलाने का मौका दिया। लेकिन उन्होंने 10 साल में देश की जनता के क्या किया जो अब तीसरी बार मौका मांग रहे हैं। जनता सब कुछ समझ गई है अब फिर मौका नहीं मिलने वाला है।