Trendingimran khanSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

‘पागल हो क्या…’, पार्टी छोड़ने के सवाल पर भड़के अखिलेश सिंह, राहुल गांधी को लेकर कही ये बात

बिहार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने गुरुवार को नई दिल्ली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की। इसके बाद कयासों का दौर शुरू हो गया है। हाल ही में उनको हटाकर बिहार में नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। विस्तार से पूरे मामले के बारे में जानते हैं।

सौरव कुमार, पटना बिहार कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने नई दिल्ली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की। राहुल गांधी से मुलाकात के बाद अखिलेश सिंह मीडियाकर्मियों से रूबरू हुए। इस दौरान जब पत्रकारों ने अखिलेश सिंह से पूछा कि क्या आप पार्टी छोड़ देंगे? इस सवाल को सुनते ही अखिलेश सिंह भड़क गए। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि आप पागल हैं क्या, जो इस तरह का सवाल कर रहे हैं? राहुल गांधी हमारे नेता हैं तो उनसे मुलाकात करते रहते हैं। राहुल गांधी से मिलकर उन्होंने उनका धन्यवाद दिया है। यह भी पढ़ें:महाराष्ट्र में गौ-तस्करी पर होगी सख्त कार्रवाई, बढ़ती वारदातों को रोकने के लिए सरकार ने किया ये ऐलान अखिलेश सिंह से जब पूछा गया कि आपको प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटाया गया है तो क्या आप नाराज हैं? इस सवाल के जवाब में अखिलेश सिंह ने कहा कि मैं तो बहुत खुश हूं। पार्टी के लिए जो भी कर सकता था, मैंने किया और राहुल गांधी ने मेरी सराहना की है। इससे ज्यादा खुशी की बात मेरे लिए क्या हो सकती है? अखिलेश सिंह ने पार्टी छोड़ने की बात पर कहा कि इस तरह के सवालों का क्या मतलब है? वे बिहार में पार्टी को मजबूत करने के लिए काम करते रहेंगे। कोशिश करेंगे कि इस बार चुनाव में कांग्रेस शानदार प्रदर्शन करे और हमारी सरकार बने।

कई महीनों से चल रही थी अनबन

कयास लगाए जा रहे हैं कि बिहार कांग्रेस के पूर्व प्रमुख अखिलेश सिंह और प्रदेश प्रभारी के बीच कई महीनों से अनबन चल रही थी। अखिलेश प्रताप सिंह कांग्रेस की यात्रा को लेकर भी नाराजगी जाहिर कर चुके थे। पार्टी में लंबे समय से गुटबाजी की शिकायतें हाईकमान तक पहुंच रही थीं। इसके बाद ही हाईकमान ने प्रदेशाध्यक्ष बदलने का फैसला लिया था।

राजेश कुमार को मिली जिम्मेदारी

बिहार में कुछ माह बाद ही विधानसभा चुनाव होने हैं। इससे पहले कांग्रेस ने बड़ा दांव खेलते हुए अखिलेश प्रसाद सिंह की जगह दलित नेता राजेश कुमार को नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया है। बताया जा रहा है कि जातीय समीकरणों को ध्यान में रखते हुए फैसला लिया गया है। बिहार कांग्रेस के पूर्व प्रभारी भक्त चरणदास ने पहले ही राजेश कुमार को अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव रखा था, लेकिन यह बात सिरे नहीं चढ़ पाई थी। यह भी पढ़ें:15 हजार दो, अटेंडेंस पूरी करवाओ… राजस्थान के इस जिले में कॉलेज लेक्चरर गिरफ्तार; ACB ने की कार्रवाई


Topics:

---विज्ञापन---