TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

पथराव, धक्का-मुक्की, गाली-गलौज…पूर्णिया में पुलिस टीम पर हमला; 25 के खिलाफ FIR

बिहार में एक बार फिर से पुलिस टीम पर हमले की खबर सामने आई है। पूर्णिया जिले में वाहन चेकिंग के दौरान कुछ युवकों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया।

बिहार में पिछले कुछ समय से लगातार गोलीबारी, लूट, हत्या और पुलिस पर हमले के मामले देखने को मिल रहे हैं। इसका ताजा उदाहरण पूर्णिया जिले से सामने आया है। यहां वाहन चेकिंग के दौरान कुछ युवकों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। इतना ही नहीं, इन युवकों ने एएसआई के साथ धक्का-मुक्की और सरकारी हथियार छीनने की कोशिश की। जैसे ही मौके पर बाकी पुलिस फोर्स पहुंची, आरोपी भाग गए। पुलिस ने इस मामले में 1 आरोपी को नामजद करते हुए 25 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इसके साथ ही 2 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है।

आरोपियों की पहचान

यह मामला पूर्णिया शहर के खीरू चौक के पास का है, जहां वाहन जांच के दौरान कुछ लोगों ने भट्ठा बाजार टीओपी पुलिस के साथ धक्का-मुक्की की और उनका हथियार छीनने की कोशिश की। गिरफ्तार हुए आरोपियों की पहचान बिहारी गंज मस्जिद टोला के रहने वाले इस्तियाक अहमद (35) और बनमनखी हनुमान नगर के रहने वाले रीतेश कुमार झा उर्फ सोनू कुमार झा के रूप में हुई है।

ASI के साथ धक्का-मुक्की और गाली-गलौज

इस मामले को लेकर भट्ठा बाजार टीओपी प्रभारी राहुल कुमार ने बताया कि भट्ठा बाजार टीओपी में पोस्डेट एएसआई गुड्डू कुमार के द्वारा एसपी कार्तिकेय शर्मा के निर्देशानुसार खीरू चौक के पास वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था। वाहन जांच के लिए बाइक सवार दो युवकों को रोकने का इशारा किया गया। पुलिस के इशारे को देखकर युवकों ने अपनी बाइक रोक दी। इसके बाद दो दर्जन से अधिक लोगों को बुलाकर एएसआई गुड्डू कुमार के साथ धक्का-मुक्की और गाली-गलौज करने लगे। इसके अलावा इन्होंने एएसआई गुड्डू कुमार की कमर से सरकारी पिस्टल छीनने की कोशिश की। यह भी पढ़ें: गुजरात की जुड़वा बहनों ने MBBS में बनाया रिकार्ड, फाइनल में हासिल किए समान नंबर

25 से अधिक के खिलाफ FIR दर्ज

घटना की सूचना मिलते ही टीओपी प्रभारी राहुल कुमार सहित बाकी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया। किसी तरह स्थानीय लोगों की मदद से एएसआई गुड्डू कुमार की जान बचाई गई। राहुल कुमार ने कहा कि पुलिस के साथ धक्का-मुक्की और सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में एक नामजद सहित 25 से अधिक लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। मामला दर्ज होने के बाद नामजद आरोपी मो. इस्तियाक सहित 2 युवकों को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा। साथ ही बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।


Topics: