TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

बिहार चुनाव से पहले नीतीश कुमार का एक और दांव, सफाई कर्मचारी आयोग के गठन का किया ऐलान

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों के ऐलान में अभी समय है इससे पहले सीएम नीतीश कुमार एक के बाद एक कई बड़े फैसले ले रहे हैं। बता दें कि सीएम नीतीश ने राज्य कर्मचारी सफाई आयोग बनाने का ऐलान किया है।

सीएम नीतीश कुमार (Pic Credit-News24)
Bihar Safai Karmchari Aayog: सीएम नीतीश कुमार ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले एक और बड़ा ऐलान किया है। सीएम ने सफाई कर्मचारियों के लिए बिहार राज्य सफाई कर्मचारी आयोग बनाने की घोषणा की है। इस आयोग में 1 अध्यक्ष, 1 उपाध्यक्ष और 5 सदस्य होंगे। सीएम नीतीश कुमार ने स्वयं इसकी घोषणा करते हुए एक पोस्ट किया। सीएम ने एक्स पर की एक पोस्ट में लिखा कि मुझे यह बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि बिहार राज्य में सफाई कर्मचारियों के अधिकारों एवं हितों की सुरक्षा, कल्याण, पुनर्वास, सामाजिक उत्थान, शिकायतों के निवारण तथा विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की निगरानी सुनिश्चित करने के लिए मैंने बिहार राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के गठन का विभाग को निर्देश दिया है। यह आयोग सफाई कर्मियों के हितों से संबंधित सुझाव, उनके अधिकारों की सुरक्षा के संबंध में सरकार को सुझाव देगा तथा सफाई कार्यों में लगे लोगों से संबंधित कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा कर उसे लागू करवाने हेतु समुचित कार्रवाई करेगा। बिहार राज्य सफाई कर्मचारी आयोग में एक अध्यक्ष, एक उपाध्यक्ष एवं पांच सदस्य होंगे, जिनमें एक महिला/ट्रांसजेंडर होंगे। यह आयोग राज्य में सफाई कार्यों से जुड़े समाज के वंचित वर्ग के लोगों को मुख्य धारा में जोड़ने तथा उनके सामाजिक एवं आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। ये भी पढ़ेंः Bihar Election 2025: तेज प्रताप यादव का महुआ सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान, क्या है सीट का जातीय समीकरण और सियासी इतिहास

अब तक कर चुके हैं ये घोषणाएं

बता दें कि इससे पहले भी सीएम नीतीश कुमार कई बड़ी घोषणाएं कर चुके हैं। अभी हाल में उन्होंने पत्रकारों की पेंशन को 15000 रुपये करने का फैसला किया है जबकि पत्रकारों के निराश्रित परिवारों की पेंशन भी बढ़ाकर 10 हजार रुपये करने का फैसला किया है। इससे पहले सीएम बिहार की स्थानीय महिलाओं को नौकरी और शिक्षा में आरक्षण का ऐलान किया था। इसके अलावा बिहार में घरेलू उपभोक्तओं को 125 यूनिट फ्री बिजली का ऐलान भी उन्होंने कुछ दिन पहले किया था। लंबे समय से लंबित युवा खेल आयोग का गठन कर उन्होंने विपक्ष को मुद्दाविहीन बना दिया है। ये भी पढ़ेंः लालू की आरजेडी में बगावत, तेजप्रताप के निर्दलीय लड़ने से तेजस्वी को कितना नुकसान?


Topics:

---विज्ञापन---