Nitish Kumar New Cabinet Meeting: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नए मंत्रिमंडल की पहली मीटिंग आज हो सकती है, जिसमें मंत्रियों को विभागों का बंटवारा किया जा सकता है. बैठक के बाद मंत्रियों को दिए जाने वाले विभागों की घोषणा मुख्यमंत्री कर सकते हैं. बता दें कि नीतीश कुमार 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बन गए हैं. बीते दिन उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण ली. उनके साथ 26 मंत्रियों ने भी शपथ ली और अब बिहार के नए मंत्रिमंडल में नीतीश कुमार को मिलकार 24 सदस्य हैं.
नई कैबिनेट में सभी दलों को दिया प्रतिनिधित्व
नीतीश कुमार ने अपनी नई कैबिनेट में JDU, BJP, चिराग पासवान की LJP (रामविलास पासवान), जीतन राम मांझी की हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) और उपेंद्र कुश्वाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) को विधायकों को शामिल किया है. कैबिनेट में जातीय संतुलन बैठाते हुए क्षेत्रीय प्रतिनिधित्व को जगह दी गई है. नीतीश की कैबिनेट में महिलाएं और मुस्लिम मंत्री भी हैं. 3 महिलाओं और 1 मुस्लमान को उन्होंने मंत्री बनाया है. 3 फर्स्ट टाइम MLA बने नेताओं को भी मंत्री बनाया गया है. 10 नए चेहरे और 18 पुराने चेहरे नीतीश की नई कैबिनेट में हैं.
---विज्ञापन---
नीतीश की नई कैबिनेट में ये सभी बने मंत्री
नीतीश कुमार की नई कैबिनेट में BJP के 14 मंत्री सम्राट चौधरी (उप-मुख्यमंत्री), विजय कुमार सिन्हा (उप-मुख्यमंत्री), मंगल पांडेय, दिलीप जायसवाल, नितिन नवीन, रामकृपाल यादव, संजय सिंह, अरुण शंकर प्रसाद, सुरेंद्र मेहता, नारायण प्रसाद, रमा निषाद, लखेंद्र पासवान, श्रेयसी सिंह, प्रमोद कुमार चंद्रवंशी को शामिल किया गया है. JDU के 8 विधायकों विजय कुमार चौधरी, श्रवण कुमार, विजेंद्र यादव, अशोक चौधरी, लेसी सिंह, मो. जमा खान, मदन सहनी, प्रमोद कुमार को जगह मिली है. LJP (रामविलास पासवान) से संजय कुमार पासवान और संजय सिंह को मंत्री बनाया गया है. हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) ls संतोष कुमार सुमन और राष्ट्रीय लोक मोर्चा से दीपक प्रकाश को मंत्री बनाया गया है.
---विज्ञापन---
सम्राट और विजय फिर बनाए गए डिप्टी CM
नीतीश कुमार की सरकार ने सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा फिर से उप-मुख्यमंत्री बनाए गए हैं. 3 महिलाएं लेसी सिंह (JDU), रमा निषाद (BJP), श्रेयसी सिंह (BJP) हैं. अल्पसंख्यक कल्याण विभाग संभाल चुके चैनपुर से JDU के विधायक मोहम्मद जमा खान मुस्लिम मंत्री हैं. उपेंद्र कुशवाहा के बेटे दीपक प्रकाश बिना चुनाव लड़े मंत्री बन गए हैं. इनके अलावा संतोष कुमार सुमन को मंत्री बनाया गया है.