TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

मीडिया पर भड़के नए नवेले मंत्री दीपक प्रकाश, बिना चुनाव लड़े मिला है उपेंद्र कुशवाहा के बेटे को पद

Bihar Minister Deepak Prakash: बिहार के नए मंत्री दीपक प्रकाश ने पंचायती राज मंत्री का पद संभाल लिया है, लेकिन मंत्री बनते ही उन्होंने 'बदतमीजी' करके अनुभव की कमी होने का परिचय दे दिया. वे मीडिया कर्मियों पर भड़क गए और उन्हें अपने चैंबर से बाहर निकाल दिया.

दीपक प्रकाश ने पंचायती राज विभाग में मंत्री पद संभाला है.

Bihar Minister Deepak Prakash: बिहार की नीतीश कुमार सरकार के नए नवेले मंत्री दीपक प्रकाश ने पहले ही दिन अपनी अनुभवहीनता का परिचय दे दिया है. विधानसभा चुनाव लड़े बिना कैबिनेट मंत्री बने राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के बेटे दीपक प्रकाश पदभार ग्रहण करते समय मीडिया कर्मियों पर भड़क गए. स्वागत होने और फोटो क्लिक करवाने के बाद उन्होंने मीडिया कर्मियों से कहा कि अब आप लोग चैंबर से बाहर जाइए, समय बर्बाद कर रहे हैं.

पंचायती राज मंत्री बने हैं दीपक प्रकाश

बता दें कि उपेंद्र कुशवाहा के बेटे दीपक प्रकाश को नीतीश कुमार सरकार में कैबिनेट रैंक मिला है और उन्होंने प्रदेश के पंचायती राज विभाग में मंत्री का पदभार ग्रहण किया है. पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ी जिम्मेदारी नीतीश कुमार ने दी है और उनके भरेसे पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा. जो काम पहले से बचे हुए हैं, उनको पहले पूरा करने की कोशिश करूंगा. अधिकारियों से भी अनुरोध करता हूं कि वह भी अच्छे तरीके से काम करें.

---विज्ञापन---

NDA ने बहुमत हासिल करके बनाई सरकार

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में NDA ने 200 से ज्यादा सीटें जीतकर बहुमत हासिल किया और सरकार बनाई. नई सरकार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही बने हैं और वे 10वीं बार प्रदेश के मुख्यमंत्री बने हैं. वहीं बिहार की नई सरकार में NDA गठबंधन में शामिल सभी दलों को प्रतिनिधित्व दिया गया है. 6 विधायकों पर एक मंत्री का फॉर्मला अपनाते हुए विधायकों को मंत्री पद दिए गए. वहीं राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के बेटे और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP) के नेता दीपक प्रकाश को भी मंत्री बनाया गया है, जिन्हें पंचायती राज विभाग सौंपा गया है.

---विज्ञापन---

वहीं बिहार के मंत्री पद की शपथ ग्रहण करने के बाद दीपक प्रकाश ने कहा कि जनसेवा करने का अवसर देने के लिए मैं अपने पिता उपेंद्र कुशवाहा का आभार व्यक्त करता हूं. पार्टी के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करता हू. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में काम करने का अवसर मिल रहा है, जिसके लिए मैं बहुत आभारी हूं.


Topics:

---विज्ञापन---