Nitish Kumar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंत्रियों में 3 नवगठित विभागों का बंटवारा भी कर दिया है. इन तीनों विभागों के गठन को गत 9 दिसंबर को हुई कैबिनेट मीटिंग में मंजूरी दी गई थी और अब इन्हें मंत्रियों को सौंप दिया गया है. नागरिक उड्डयन मंत्रालय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद के पास रखा है.
वहीं उच्च शिक्षा विभाग मंत्री सुनील कुमार को दिया है, जो पहले से विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. मंत्री संजय सिंह टाइगर को युवा, रोजगार एवं कौशल विभाग सौंपा गया है, जबकि वे पहले से श्रम संसाधन विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. वहीं अब दोनों को नए विभाग भी देखने हैं.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: CM नीतीश ने दिया नए साल का तोहफा! सरकारी कर्मचारियों का 5% बढ़ा DA, कैबिनेट ने लिए 19 बड़े फैसले
---विज्ञापन---
इसलिए किया गया नए विभागों का गठन
बिहार में नए एयरपोर्ट, एयर कनेक्टिविटी और एयर सर्विसेज का विस्तार पर मुख्यमंत्री खुद नजर रखना चाहते हैं, इसलिए उन्होंने यह विभाग अपने पास रखा है. वहीं रोजगार और प्रशिक्षण से जुड़ी योजनाओं को लागू करने के लिए, इनकी पहुंच युवाओं तक बनाने के लिए युवा रोजगार एवं कौशल विभाग का गठन किया है. स्कूलों के साथ-साथ कॉलेजों और विश्वविद्यायलों से जुड़े फैसले लेने, योजनाएं बनाने और उन्हें लागू करने के लिए उच्च शिक्षा विभाग का गठन किया गया है.
इनके विभागों में भी किया गया बदलाव
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 2 और मंत्रियों के विभागों में बदलाव किया है. मंत्री अरुण शंकर प्रसाद के पास पर्यटन और कला, संस्कृति, युवा विभाग की जिम्मेदारी है. सरकार ने अब कला संस्कृति विभाग से युवा विभाग को अलग कर दिया है और इसे रोजगार एवं कौशल विकास विभाग के साथ जोड़कर युवा, रोजगार एवं कौशल विकास विभाग बना दिया है. इनके अलावा मंत्री सुरेंद्र मेहता को अब मत्स्य पशु संसाधन विभाग भी दे दिया गया है, जबकि वे पहले से डेयरी विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Bihar के गृहमंत्री सम्राट चौधरी का बड़ा ऐलान, घर बैठे मिलेगा इंसाफ, लांच किया सिटीजन सर्विस पोर्टल
पहले किसके पास है कौन-सा विभाग?
सम्राट चौधरी के पास गृह विभाग, विजय कुमार सिन्हा के पास भूमि एवं राजस्व विभाग और खान एवं भू-तत्व विभाग, मंगल पांडेय के पास स्वास्थ्य विभाग और विधि विभाग, दिलीप जायसवाल के पास उद्योग विभाग, नितिन नबीन के पास पथ निर्माण विभाग और नगर विकास एवं आवास विभाग, रामकृपाल यादव के पास कृषि विभाग, अरुण शंकर प्रसाद के पास पर्यटन विभाग, कला संस्कृति विभाग, नारायण प्रसाद के पास आपदा प्रबंधन विभाग की जिम्मेदारी है.
रमा निषाद के पास पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, लखेंद्र पासवान के पास अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग, श्रेयसी सिंह के पास सूचना प्रौद्योगिकी विभाग और खेल विभाग, प्रमोद चन्द्रवंशी के पास सहकारिता विभाग, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, मदन सहनी के पास समाज कल्याण, अशोक चौधरी के पास ग्रामीण कार्य,
लेसी सिंह के पास खाद उपभोक्ता, श्रवण कुमार के पास ग्रामीण विकास विभाग और परिवहन विभाग, विजय चौधरी के पास जल संसाधन विभाग और भवन निर्माण विभाग, विजेंद्र यादव के पास ऊर्जा विभाग और वित्त विभाग, जमा खान के पास अल्पसंख्यक विभाग है.