Trendingparliament winter sessionBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

बिहार में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय!, JDU समेत किस पार्टी को कितनी मिल सकती हैं सीटें

NDA Seat Sharing Formula : देश में कुछ ही दिनों में लोकसभा चुनाव का बिगुल बजने वाला है। इससे पहले बिहार में एनडीए के बीच सीटों के बंटवारे पर आपसी सहमति बनती नजर आ रही है। आइए जानते हैं कि सीट शेयरिंग का फॉर्मूला।

उपचुनाव के नतीजों से घबराई बीजेपी
NDA Seat Sharing Formula : लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बिहार में एनडीए के बीच सीट शेयरिंग का फॉर्मूला लगभग तय हो गया है। इसे लेकर एलजेपी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने मंगलवार को भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। इस दौरान दोनों के बीच सीट बंटवारे पर विस्तार से बातचीत हुई। एनडीए के तहत बिहार में भाजपा और जेडीयू समेत कई छोटी पार्टियां मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ेंगी। आइए जानते हैं कि जेडीयू समेत किस पार्टी को कितनी सीटें मिल सकती हैं। बिहार में लोकसभा की कुल 40 सीटें हैं। सूत्रों का कहना है कि एनडीए के तहत चिराग पासवान के खाते में हाजीपुर समेत 4 सीटें आ सकती हैं। एलजेपी के उम्मीदवार चार लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। जीत राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा को एक-एक सीटें मिलेंगी। साथ ही नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के पास चुनाव लड़ने के लिए 16 सीटें आ सकती हैं। भाजपा 18 लोकसभा सीटों पर तोल ठोंक सकती है। यह भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024: हरियाणा के नए CM नायब सिंह सैनी के सामने क्या हैं 5 बड़ी चुनौतियां चिराग पासवान ने एक्स पर किया पोस्ट जेपी नड्डा से मुलाकात करने के बाद चिराग पासवान ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि एनडीए के सदस्य के रूप में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ बैठक में हमने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए बिहार में सीट बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया है। इसकी सूचना उचित समय आने पर दे दी जाएगी। यह भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024: कौन हैं एमपी के वो तीन विधायक, जिन्हें मिला टिकट, दो उम्मीदवार रिपीट पिछले लोकसभा चुनाव परिणाम के आधार पर होगा सीट बंटवारा आपको बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव 2019 में भाजपा और जेडीयू ने 17-17 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ा था, जबकि छह सीटें लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के खाते में आई थीं। चुनाव परिणाम में भाजपा ने 17, जेडीयू ने 16, एलजेपी ने 6 और कांग्रेस ने एक सीट पर जीत हासिल की थी। पिछले चुनाव परिणाम के आधार पर ही इस बार जेडीयू को 16 सीटें मिलने की उम्मीद हैं। दो गुटों में एलजेपी बंट गई है, इसलिए भतीजे चिराग पासवान के खाते में 4 और चाचा पशुपति पारस के खाते में एक सीटें आ सकती हैं।

Topics:

---विज्ञापन---