TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

Lok Sabha Election 2024: बिहार में RJD-कांग्रेस में सीटों का बंटवारा हुआ, जानें कौन-कहां लड़ेगा चुनाव?

Bihar RJD-Congress Seat Sharing Formula: बिहार में राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस के बीच सीटों का बंटवारा फाइनल हो गया है। सबसे ज्यादा सीटें RJD के खाते में आई हैं। कांग्रेस को 9 सीटें मिली हैं। देखिए गठबंधन के किस दल के खाते में कौन-सी लोकसभा सीट आई?

मोदी पर बरसे राहुल, तेजस्वी।
Bihar Seat Sharing Formula Finalised: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बिहार में भी कांग्रेस और RJD के बीच सीटों का बंटवारा हो गया है। तय फॉर्मूले के अनुसार, तेजस्वी यादव की RJD 26 सीटों पर इलेक्शन लड़ेगी। कांग्रेस को 9, CPI(ML) को 3, CPI को एक और CPI(M) को एक सीट मिली है। वहीं इस सीट शेयरिंग में पप्पू यादव को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि वे पूर्णिया लोकसभा सीट से कांग्रेस की ओर से टिकट मिलने की दावेदारी ठोक रहे थे, लेकिन कांग्रेस के खाते में पूर्णिया और पटना सीट नहीं आई है। पूर्णिया से RJD ने बीमा भारती को चुनाव टिकट दिया है।   देखिए तय फॉर्मूले के अनुसार, गठबंधन के किस दल को कौन-सी लोकसभा सीट मिली?
पार्टी सीटें
RJD सीतामणी, वैशाली, सारण, गया, नवादा, जहानाबाद, मुंगेर, वाल्‍म‍िकीनगर, पूर्वी चंपारण, दरभंगा, मधुबनी, औरंगाबाद, बक्‍सर, पाटलीपुत्र, जमुई, बांका, सीहोर, सीवान, गोपालगंज, उज‍ियारपुर, झांझरपुर, सुपौल, मधेपुरा, पूर्ण‍िया, अरर‍िया, हाजीपुर
Congress क‍िशनगंज, कट‍िहार, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, समस्‍तीपुर, पश्‍चिमी चंपारण, पटना साह‍िब, सासाराम, महाराजगंज
CPI-ML आरा, काराकट, नालंदा
CPI बेगुसराय
CPI-M खगड़‍िया
लालू प्रसाद यादव कर चुके 4 उम्मीदवारों का ऐलान बता दें कि राष्ट्रीय जनता दल (RJD) लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 4 उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है। औरंगाबाद, गया, जमुई और नवादा से उम्मीदवार चुनावी रण में उतारे गए हैं, जिनमें से 2 उम्मीदवार कुशवाहा समाज से हैं। औरंगाबाद से अभय कुशवाहा और नवादा से श्रवण कुशवाहा को RJD ने कैंडिडेट बनाया है। इनके अलावा गया से कुमार सर्वजीत, जमुई से अर्चना रविदास को टिकट दिया गया है। पूर्णिया से बीमा भारती को टिकट का ऐलान पहले ही किया जा चुका है।


Topics:

---विज्ञापन---