TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

क्यों भीम संसद को चिराग पासवान ने बताया छलावा, सीएम पर उठाएं कई सवाल

LJP MP Chirag Paswan Target on CM Nitish Kumar: चिराग पासवान ने भीम संसद का आयोजन की आलोचना की और इसे एक छलावा मात्र बताया है।

LJP MP Chirag Paswan Target on CM Nitish Kumar: लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहा है, वैसे-वैसे बिहार में राजनीतिक सरगर्मिया तेज हो रही है। हाल ही में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और महागठबंधन की सरकार के द्वारा भीम संसद का आयोजन किया गया था। जिसकी राजनीतिक गलियारों में काफी चर्चा हो रही है। ऐसे में दिल्ली से पटना पहुंचे लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) सासंद चिराग पासवान ने भीम संसद का आयोजन की आलोचना की और इसे एक छलावा मात्र बताया। इसके साथ ही उन्होंने बिहार को विशेष राज्य का दर्जे मांगे जाने पर भी तीखी प्रतिक्रिया दी।

सीएम नीतीश सिर्फ घोषणाएं करते रहते हैं

पटना पहुंचे चिराग पासवान ने मीडिया से बात करते हुए भीम संसद के आयोजन पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि जिस तरह से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और महाकठबंधन की सरकार के द्वारा संसद का आयोजन किया गया है वो सिर्फ एक छलावा मात्र है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दलितों के साथ हमेशा से छलावा करने का काम करते है। सीएम नीतीश ने कई घोषणाएं की, जिसमे कहा गया कि दलितों को 3 डिसमिल जमीन दिया जाएगा, लेकिन वह भी वादे खटाई में पड़ गए। इसके साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घोषणा की थी कि महादलित परिवार की हत्याकांड में बचे लोगों को सरकारी नौकरी दी जाएगी। सासंद चिराग ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार पहले यह बताएं कि कितने दलित लोगों को जमीन मिली और कितने लोगों को सरकारी नौकरी दी गई। लेटेस्ट खबरों के लिए फॉलो करें News24 का WhatsApp Channel यह भी पढ़ें: श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खुशखबरी, कल रवाना होगी अमृतसर टू नांदेड़ ट्रेन, 14 तीर्थ स्थलों के दर्शन कर सकेंगे

विशेष राज्य का दर्जा

बिहार को विशेष राज्य का दर्जे मांगे जाने पर भी तीखी प्रतिक्रिया देते हुए चिराग ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार को हमेशा चुनाव के समय ही विशेष राज्य के दर्जे की याद आ जाती है। साल 2017 से लेकर 2022 तक के बीच में इन्हें एक बार भी बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग की याद नहीं आई। अब तक वो कहां थे। इसके साथ ही चिराग ने कहा कि नीतीश कुमार पिछले 19 साल से मुख्यमंत्री हैं आज वो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए आंदोलन करने जा रहे हैं। 19 साल में उन्होंने क्या किया? उन्हें इसका जवाब भी देना चाहिए।


Topics:

---विज्ञापन---